Dhanteras 2025: धनतेरस के साथ दिवाली की शुरुआत, इस शुभ मुहूर्त में करें सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी, जानें पूजा का समय
धनतेरस, दीपोत्सव का प्रथम दिन, इस वर्ष 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:20 बजे से 19 अक्टूबर 1:52 बजे तक रहेगी. इस दिन भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी, कुबेर और यमराज की पूजा होती है. सोना-चांदी, बर्तन, झाड़ू व धनिया खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. खरीदारी के प्रमुख मुहूर्त 18 अक्टूबर को सुबह 8:50–10:33, दोपहर 12:01–12:48 और 1:51–3:18 बजे तक रहेंगे.

5 दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव पर्व के पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का प्रव मनाया जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्यवंतरि सोने की कलश लेकर प्रकट हुए थे.
धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक और देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और यम की पूजा करने का विधान होता है. धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन और दूसरी तरफ लग्जरी चीजों की खरीदने का विशेष महत्व होता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस वर्ष धनतेरस पर हंस महापुरुष राजोयोग, त्रिग्रही योग, बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. धनतरेस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है. आइए जानते हैं धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का क्या मुहूर्त रहेगा.
धनतेरस तिथि 2025
धनतेरस का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष त्रयोदशी तिथि की शुरुआत, 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी, जिसका समापन 19 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 52 मिनट पर होगी. प्रदोष काल में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस मनाना बहुत ही शुभ साबित होता है.
धनतेरस पूजा शुभ मुहूर्त 2025
धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विधान होता है. धनतेरस पर पूजन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में होता है. 18 अक्टूबर को 07 बजकर 16 मिनट से लेकर 08 बजकर 20 मिनट तक पूजा का मुहूर्त रहेगा.
धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदने का शुभ मुहूर्त
- धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदने का विशेष महत्व होता है. इस बार धनतेरस पर खरीदारी के तीन शुभ मुहूर्त है.
- धनतेरस पर खरीदारी का पहला मुहूर्त (अमृत काल)- 18 अक्टूबर सुबह 08 बजकर 50 मिनट से लेकर 10 बजकर 33 मिनट तक.
- धनतेरस पर खरीदारी का दूसरा मुहूर्त (अभिजित मुहूर्त)- 18 अक्टूबर 12 बजकर 01 मिटन से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक.
- धनतेरस पर खरीदारी का दूसरा मुहूर्त (लाभ चौघड़िया मुहूर्त)- दोपहर 01 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 18 तक रहेगा.
धनतेरस का धार्मिक महत्व
धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, कुबेर देव और यमराज की पूजा होती है. इस दिन यम का दीपक जलाया जाता है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी के आभूषण, चांदी, झाड़ू और धनिया खरीदने का विशेष महत्व होता है. धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. ये धातुएं देवी लक्ष्मी और कुबेर को प्रिय हैं. सोना वैभव और स्थायित्व का प्रतीक है जबकि चांदी शुद्धता और सौभाग्य का संदेश देती है.