Begin typing your search...

Palmistry: हथेली में हैं ये निशान तो आप हैं भाग्यवान, जल्द होने वाले हैं मालामाल

Auspicious signs and symbols in palmistry: हस्त रेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं को पढ़कर भविष्य में होने वाली घटनाओं या फिर उस व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है.

Palmistry: हथेली में हैं ये निशान तो आप हैं भाग्यवान, जल्द होने वाले हैं मालामाल
X
palmistry sign
( Image Source:  Meta AI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 26 Nov 2025 12:32 PM IST

Auspicious signs and symbols in palmistry: हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हथेली पर बनने वाले कुछ खास निशान शुभ संकेत माने जाते हैं. यदि आपकी हथेली पर ये निशान दिखाई देते हैं, तो यह संकेत है कि आपके जीवन में जल्द ही धन और समृद्धि आने वाली है.

१. मछली का निशान

यह निशान ज्यादातर गुरु पर्वत पर पाया जाता है. इसे बेहद शुभ माना जाता है, जो व्यक्ति को आर्थिक रूप से संपन्न बनाता है.


२. ध्वज का निशान

हस्तरेखा विज्ञान में ध्वज का निशान लेखक, कवि या साहित्यकारों के लिए शुभ माना जाता है. यह व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता को दर्शाता है.


३. चौकोर आकृति

यह आकृति हथेली पर कहीं भी हो सकती है. यह संकेत देता है कि व्यक्ति को पूर्वजों से संपत्ति का लाभ मिलेगा और जीवन में समृद्धि का अनुभव होगा.


४.क्रॉस का निशान

अगर यह निशान शनि पर्वत पर हो, तो व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है और मुश्किल समय में भी सफलता मिलती है.


५. मंदिर का निशान

यह दुर्लभ निशान होता है, जो ज्यादातर हथेली के गुरु पर्वत पर बनता है. यह संकेत देता है कि व्यक्ति का जीवन समृद्ध और सफल होगा.ये शुभ निशान उन लोगों को अद्भुत भाग्य और सफलता का संकेत देते हैं, जिनकी हथेली पर ये नजर आते हैं. अगर आपकी हथेली में इनमें से कोई निशान है, तो आप निश्चित रूप से किस्मत के धनी हैं.

हस्तरेखा विज्ञान में इन चिन्हों का विशेष महत्व होता है. यह सिर्फ भविष्यवाणियां नहीं बल्कि सकारात्मक संकेत होते हैं, जो जीवन में उन्नति, धन और खुशहाली का इशारा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख