Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी के दिन न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है नुकसान!
अहोई अष्टमी इस साल 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन पड़ेगी. इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखकर उनके उज्ज्वल भविष्य और सौभाग्य की कामना करती हैं. इस व्रत का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है. इस दिन व्रत करते समय कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक होता है.

Ahoi Ashtami 2024: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाने वाली अहोई अष्टमी इस साल 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन पड़ेगी. इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखकर उनके उज्ज्वल भविष्य और सौभाग्य की कामना करती हैं. इस व्रत का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है. इस दिन व्रत करते समय कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं, अहोई अष्टमी के दिन कौन से काम करने चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.
पूजा की तैयारी
अहोई अष्टमी की पूजा के लिए अहोई माता की प्रतिमा या तस्वीर की स्थापना करें. साथ ही साही की भी फोटो स्थापित करना शुभ माना जाता है.
चंद्रमा को अर्घ्य दें
चंद्रमा को अर्घ्य देते समय तांबे या चांदी के लोटे का प्रयोग करें. स्टील के बर्तन से अर्घ्य देने से बचें, इससे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता.
दीपक जलाएं
पूजा में पीतल के दीपक में घी से दीप जलाना चाहिए. पूजा के दौरान विशेष रूप से लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करना शुभ होता है.
भोग चढ़ाएं
माता पार्वती को भोग लगाने के लिए हलवे का विशेष महत्व है. हालांकि, अन्य पकवानों का भी भोग लगाया जा सकता है.
दान अवश्य करें
व्रत के पूर्ण होने के बाद दान करना अनिवार्य होता है. खासकर, यह दान संतान के लिए किया जाना चाहि. इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता है.
मिट्टी का स्पर्श न करें
इस दिन मिट्टी से जुड़े किसी भी काम से बचना चाहिए, जैसे कि खेती या मिट्टी के बर्तनों का उपयोग.
नुकीली वस्तुएं न इस्तेमाल करें
चाकू, कैंची, नेल कटर जैसी नुकीली वस्तुओं का प्रयोग व्रत के दौरान वर्जित माना गया है. इससे संतान पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
गहरे रंग के कपड़े न पहनें
इस दिन हल्के रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए, गहरे रंगों का परहेज करना शुभ माना जाता है.इन सावधानियों का पालन करके आप अहोई अष्टमी का व्रत सही तरीके से कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.