Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि के लिए सोमवार होगा खतरनाक, इस जातक की लगेगी लौटरी, पढ़ें 11 अगस्त को क्या कहते हैं सितारे
आज का दिन विभिन्न राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतिया लेकर आया है.कुछ लोगों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी और वे सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. वहीं, अन्य जातक का कोई सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है और उन्हें भविष्य के लिए नए अवसर मिलेंगे.

11 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बड़ी सफलता और आर्थिक लाभ लेकर आया है, तो वहीं कुछ को अपने निर्णयों और शब्दों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है. आज मेष, सिंह और मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा और धन लाभ के योग बनेंगे, वहीं कर्क और कुंभ राशि के जातकों को कुछ सावधानी बरतनी होगी.
प्रेम संबंध, पारिवारिक तालमेल, करियर में अवसर, निवेश की प्लानिंग और सेहत से जुड़े संकेत हर राशि के लिए आज का दिन कुछ खास लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं, आपका राशिफल क्या कहता है.
मेष राशि
मेष राशि वालों को आज अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. कामयाबी आज के दिन आपके कदम चूमेगी. आज के दिन आप सकारात्मक ऊर्जा और जोश से भरे हुए होंगे. मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. जो लोग किसी बिजनेस में हैं आज के दिन उनकी अच्छी कमाई हो सकती है. बच्चों संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा. नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी सकती है. प्रेम संबंधों में आपको अपने साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों का आज के दिन कोई सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी. आपके लिए दिन सामान्य रूप से बहुत ही अनुकूल रहेगा. कोई बेहतर अवसर मिलने से भविष्य के लिए आपके दरवाजे खुलेंगे. घर-परिवार में भाई-बहनों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा. आज के दिन आप किसी धार्मिक समारोह में शामिल हो सकते हैं. जिससे आपका मन धर्म-कर्म में लगेगा. आज के दिन आपसे कोई सगा संबंधी धन उधार मांगने आ सकता है. जो लोग राजनीति में हैं आज के दिन उनको कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है लेकिन आपके विरोधी आपको परेशान भी कर सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन थोड़ा मिलाजुला रहेगा. दिन आपके लिए शुभ और अनुकूल रहेगा. आज के दिन आपको जहां एक तरफ भाग्य का साथ मिलेगा तो वहीं आपके अनावश्यक रूप से खर्चों में वृद्धि भी हो सकती है. ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की जररूत होगी. आज आप किसी नई योजना में आगे बढ़ने के बारे में सोच सकते हैं. आज के दिन आपके पारिवारिक जीवन में प्रेम और बढ़िया तालमेल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धियां भी हासिल हो सकते हैं, लेकिन आपको आज के दिन किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. आपको सफलता पाने का अवसर मिलेगा. लव लाइफ के मामले में आज का दिन रोमांस से भरपूर रहेगा.
कर्क राशि
आज कर्क राशि वालों को कुछ उलझनों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. धन हानि की होने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यस्थल पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भागदौड़ आज के दिन बनी रहेगी और किसी बात को लेकर घर-परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो बेवजह किसी से लड़ाई-झगड़े की स्थिति का निर्माण हो सकता है. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको अपनी साथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है और कहीं घूमने जा सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों की आज हर एक इच्छा पूरी होगी. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. जो लोग किसी जमीन या मकान की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. आज के दिन आपका पूरा फोकस नई योजना को सुचारू रूप से शुरू करने पर होगा, जिसमें आपको कामयाबी भी मिलेगी. भाग्य का अच्छा मिलने से आपको अधूरे कामों में भी अच्छी सफलता मिलेगी. जो लोग किसी के साथ साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं उनको अच्छा तालमेल और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. लेन-देन के मामले में आपको सतर्कता बरतनी होगी. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको योग और व्यायाम पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपको अपने काम में सफलता के पाने के साथ-साथ मेहनत भी करनी होगी. दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है. किसी को धन उधार दे सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने का होगा. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. आज के दिन किसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में बेहतर ढ़ंग से अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करेंगे. आज के दिन आपको अपने खर्चों पर बेहतर ढ़ंग से कंट्रोल करना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन परिवार के बीच ज्यादा समय व्यातीत करने का अवसर मिलेगा. आज के दिन जो काम पिछले कई दिनों से अटका हुआ था वह पूरा होगा. जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनके लिए कोई नई नौकरी के प्रस्ताव ला सकता है. जो लोग कोई व्यापार आदि करते हैं आज का दिन उनके लिए मोटा मुनाफा हासिल करने का दिन है. कोई बल्क डील आपको मिल सकती है. समाज में आज के दिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दोस्तों और रिश्तेदारों से आपको भरपूर साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन किसी काम को बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. आपके प्रयासों में आज के दिन आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सितारे आपके पक्ष में रहेंगे, जिससे धन लाभ के साथ अधूरे कामों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आज के दिन आपकी पारिवारिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर आपके हाथ लगेंगे जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ किसी मुद्दे को लेकर बहसबाजी भी हो सकती है जिससे आपका मन उदास और परेशान रह सकता है. वहीं जो लोग प्रेम संबंधों में आज के दिन उनको अपनी साथी की तरफ से कोई सरप्राइज उपहार मिल सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के आज के दिन अपने कामों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत होगी. आपको आज किसी दूसरे के मामलों में पड़ने से बचना होगा नहीं तो वाद-विवाद हो सकता है. आपके द्वारा सोचा गया काम पूरा हो सकता है जिसे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी. आज के दिन आपके आर्थिक प्रयास सफल होंगे. जो लोग किसी जमीन या फिर मकान में निवेश करने के इच्छुक हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. परिवार और दोस्तों के बीच समय व्यतीत करने का अच्छा मौका मिलेगा. घर-परिवार में आज के दिन कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है जहां पर मेल-मिलाप का सिलसिला चल सकता है. आपको आज के दिन अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता होगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन उनकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन होगा. मन सकारात्मक और जोश से भरा हुआ होगा. आज के दिन आप पूरे उत्साह के साथ काम को पूरा करने में तत्परता दिखाएंगे. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अधूरी इच्छी पूरी होगी. आज के दिन प्रेम संबंधों में गर्माहट दिखाई देगा. साथी संग कहीं रोमांटिक जगहों पर घूमने जाने का प्लान बन सकता है. आज के दिन आपकी किसी के कहने पर निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से बचना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज के दिन अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत होगी. धन के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं होगा. आज के दिन बेफिजूल के खर्चों में इजाफा हो सकता है. व्यापार के मामले में कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार करके लेना चाहिए. आज के दिन किसी दूसरे का वाहन आदि मांगकर चलाने से बचना होगा. करियार-कारोबार में आपको किसी निवेश संबंधी योजना में आंख मूंदकर कर भरोसा करने से बचना होगा. आज के दिन वैवाहिक रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि के योग बन रहे हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. आर्खिक पक्ष में मजबूती रहेगी. लाभ के अवसरों मं वृद्धि होगी जिससे आपका बैंक बैलेंस अच्छा रहेगा. आपके पारिवारिक जीवन में मजबूती आएगी. जो लोग आज के दिन कोई नया काम करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. शाम को बच्चों संग मौज-मस्ती में बीतेगा.