Begin typing your search...

हेलो मैं चोर हूं... कंट्रोल रूम में आया फोन तो हैरान रह गई पुलिस

चोरी के इराादेसे घर में घुसे चोरों को लगा कि अब वह पकड़े जाएंगे और भीड़ उन्हें मार डालेगी तो अपने बचाव के लिए पुलिस को फोन किया था.

हेलो मैं चोर हूं... कंट्रोल रूम में आया फोन तो हैरान रह गई पुलिस
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:40 PM IST

राजस्थान के बीकानेर में एक हैरतंगेज घटना हुई है. यहां पुलिस कंट्रोल रूम में एक चोर ने फोन किया और खुद को बचाने की गुहार की. पहले तो पुलिस को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब चोर ने पूरी घटना बयां किया तो पुलिस भागे भागे पहुंची और एक मकान में फंसे चोर को भीड़ से बचाया. मामला बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात का है. दरअसल कोलायत के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले मदन पारीक अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे. देर रात अचानक उन्हें कोई काम पड़ गया तो वह घर वापस आ गए.

देखा तो घर के अंदर पंखा चल रहा था और लाइट जली हुई थी. उन्हें घर में किसी के घुसे होने का आभाष हो गया तो उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद शोर मचा कर पास पड़ोस के लोगों को बुला लिया. अब लोग दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे. इससे चोर को लगा कि वह पकड़ा जाएगा और भीड़ उसे मार डालेगी. ऐसे में उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर फोन कर दिया. उसने पुलिस को पूरी घटना बताते हुए बचाने की गुहार की. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बाहर से आवाज लगाकर उसे निकलने को कहा, लेकिन चोर को विश्वास नहीं हो रहा था कि पुलिस आई है.

पुलिस ने अरेस्ट किए दोनों चोर

उसके बाद पुलिस सिटी बजा कर उसे भरोसा दिया फिर एक के बाद एक दो चोर बाहर निकले. हालांकि जैसे ही वह बाहर आए, वहां मौजूद लोगों ने उनके ऊपर हमले शुरू कर दिए. इसमें चोर गंभीर रूप से घायल भी हो गया. हालांकि बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया और अपने साथ थाने ले आई. कोलायत थाने के एसआई लखवीर सिंह ने बताया कि दोनों चोरों की पहचान सरदारशहर के रहने वाले इंदर राज और अमरपुरा पंजाब के रहने वाले सज्जन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने ग्रामीणों के बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं उन्हें अरेस्ट कर जरूरी पूछताछ की गई और फिर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

crime
अगला लेख