Begin typing your search...

प्रेम प्रसंग में बाधा बना पति, महिला ने अपने गहने बेचे और दे दी सुपारी

महिला ने बताया कि उसका पति उसके प्रेम प्रसंग में अड़चन डाल रहा था. इसलिए उसने प्रेमी संग मिलकर 10 लाख की सुपारी देकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.

प्रेम प्रसंग में बाधा बना पति, महिला ने अपने गहने बेचे और दे दी सुपारी
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Sept 2024 10:06 AM

राजस्थान के बालोतरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे दी. इसके लिए महिला ने अपने जेवर तक बेच दिए. इसके बाद सुपारी किलर उसके पति को मारने भी आ गया. इस दौरान उसका पति बच गया तो सुपारी किलर ने उसे सड़क हादसे में मारने की कोशिश की. गनीमत रही कि इस बार भी वह बच गया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और सुपारी किलर समेत 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का हनुमान पुरी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी खबर महिला के पति को मिली तो वह अड़चन पैदा करने लगा.

ऐसे में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके लिए एक सुपारी किलर हॉयर किया. चूंकि मौत का यह सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ और इनके पास इतनी रकम नहीं थी, ऐसे में महिला ने अपने सारे जेवर बेच दिए. इसके बाद सुपारी किलर ने कुछ दिन पहले हमले में महिला के पति की योजना बनाई. गनीमत रही कि इस हमले में महिला का पति जिंदा बच गया. इसके बाद आरोपियों ने सड़क हादसे में उसे मारने की योजना बनाई. इसके लिए सभी आरोपी जसोल फांटे के पास इकठ्ठा हुए थे. संयोग ठीक था कि उसी समय पुलिस वहां पहुंच गई और सभी आरोपियों को संदेह के आधार पर दबोच लिया.

पांचों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा

वहीं जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस खुलासे को सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने इस मामले में महिला, उसके प्रेमी हनुमान, सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा और सुरेश कुमार के साथ अशोक कुमार को अरेस्ट किया है. जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार किया जा रहा है.

crime
अगला लेख