मां ने नहीं दिए शराब पीने के लिए पैसे, युवक ने रेत दिया गला; फिर...
पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी आदतन शराबी है और शराब पीने के लिए उसने अपनी जमीनें तक बेच डाली है. अब आरोपी घर के सामान बेच कर शराब पीने की कोशिश कर रहा था.

राजस्थान के अलवर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी सगी मां का गला रेत दिया है. गनीमत है कि बुजुर्ग महिला जिंदा बच गई है. उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. यह वारदात अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मां ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान इस नवलपुरा गांव में रहने वाले सत्यवीर उर्फ राहुल राजपूत के रूप में हुई है.
वह आदतन शराबी है और कोई काम धंधा नहीं करता. वह शराब पीने के लिए रोज अपनी मां से पैसे मांगता था और उसे परेशान करता था. शनिवार को भी आरोपी ने अपनी मां से पैसे मांगे, लेकिन उसकी मां ने पैसे तो दिए नहीं, शराब ना पीने की सलाह दे डाली. इतनी सी बात पर गुस्से में आकर आरोपी ने धारदार हथियार उठाया और अपनी 62 वर्षीय मां का गला रेत कर मौके से फरार हो गया. इस वारदात के बाद रोती बिलखती और चीखती चिल्लाती मां घर से बाहर निकली. उसे देखकर पास पड़ोस के लेागों ने उसे पहले मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के राजीव गांधी अस्पताल को रैफर कर दिया.
पांच बेटियों के बाद इकलौता है बेटा
डॉक्टरों के मुताबिक इस महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. आरोपी के पड़ोसी शीम्भू सिंह के मुताबिक बुजुर्ग महिला को पांच बेटियों के बाद आरोपी इकलौता बेटा है. इसके लिए इसकी मां ने काफी मन्नतें मांगी थी, लेकिन आरोपी ने शराब पीने के लिए अपनी जमीनें तक बेच दी और अब अपनी मां पर रौब झाड़ कर पैसे लेता है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.