Begin typing your search...

पंजाब में कब होगी बारिश, मोहाली से अमृतसर तक गर्मी के मारे बुरा हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार झारखंड के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन पंजाब में संभावना जताई है कि एक सप्ताह बारिश नहीं होगी.

पंजाब में कब होगी बारिश, मोहाली से अमृतसर तक गर्मी के मारे बुरा हाल
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2024 9:32 AM

देश में भले ही बारिश का मौसम चल रहा है, लेकिन पंजाब में मानसून कमजोर पड़ने लगा है. बीते 24 घंटे में राज्य के किसी हिस्से में भी बारिश नहीं हुई है. उससे पहले जालंधर, अमृतसर और लुधियाना के बहुत छोटे हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. अब तो मौसम विभाग की रिपोर्ट भी डराने लगी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले एक सप्ताह तक पंजाब में बारिश ही नहीं होगी. इसी के साथ संभावना यह भी जताई गई है कि राज्य में गर्मी और उमस तेजी से बढ़ेगी. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मोहाली केंद्र के मुताबिक पंजाब में 11 सितंबर तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के आसमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.

इसका असर जम्मू-कश्मीर में तो खूब दिख रहा है, लेकिन पंजाब में यह बेअसर नजर आ रहा है. मौसम की गतिविधियों का अध्ययन करने से पता चलता है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की स्थिति बनने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 सितंबर के बाद पंजाब में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है. हालांकि इस बीच राज्य में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. चूंकि वातावरण में नमी बनी रहेगी, इससे उमस भी बढ़ सकती है. राज्य में गुरुवार को औसत तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी. सबसे गर्म गुरदासपुर रहा. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था.

कई राज्यों में हो रही है बारिश

चंडीगढ़ में 1.7 डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ 33.9 डिग्री सेल्सिसयस तामपान रिकार्ड हुआ है. अब यदि पंजाब के बाहर की बात करें तो दिल्ली में तीन दिन से लगातार बादलों ने डेरा डाल रखा है. यहां कभी हल्की तो कभी तेज बारिश भी हो रही है. इससे दिल्ली एनसीआर वासियों को गर्मी से राहत मिली है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में आज फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति है.

PANJAB NEWS
अगला लेख