Begin typing your search...

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने बढ़ाया VAT, जानें पंजाब में अब क्या होगा भाव

मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार ने डीजल पेट्रोल पर वैट बढ़ाने को मंजूरी दी है. इससे निकट भविष्य में राज्य के अंदर डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की संभावना है.

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने बढ़ाया VAT, जानें पंजाब में अब क्या होगा भाव
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2024 9:11 AM

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को महंगाई की डोज दे दी है. यह डोज डीजल और पेट्रो पर वैट बढ़ा कर दिया है. ऐसे में जल्द ही ऑयल कंपनियां भी कीमतों में इजाफा कर सकती है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रीमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इसमें तय किया गया कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की वैट बढ़ाया जाएगा. इस समय मोहाली में पेट्रोल का खुदरा मूल्य 97.01 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का रेट 87.21 रुपये प्रति लीटर है. चूंकि चंडीगढ़ में पंजाब की अपेक्षा पहले से ही पेट्रोल, डीजल की कीमत ज्यादा है, ऐसे में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि होने के बाद अंतर में काफी हद तक कमी आएगी.

चंडीगढ़ में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के मुताबिक यहां पेट्रोल का रेट फिलहाल 94.24 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 82.40 रुपये प्रति लीटर हैं. उधर, पंजाब में पेट्रोल पंप मालिकों ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है. तर्क दिया है कि वैट बढ़ाने से पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ेंगी और इसका सीधा असर राज्य के कारोबार पर पड़ेगा. उधर, सरकार ने दावा किया है कि इस फैसले से सरकार की आय में काफी वृद्धि होने वाली है. पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल पर वैट बढ़ाने से सरकार को कम से कम 150 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. वहीं डीजल पर वैट में बढोत्तरी की वजह से 395 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

कारोबार प्रभावित होगा

पेट्रोल पंप मालिकों ने इसे सरकार की मनमानी बताया. कहा कि बीते ढाई वर्षों में ही यह सरकार तीन बार इंधन की कीमतें बढ़ा चुकी है. आम आदमी की सरकार होने का दम भरने वाली सरकार इस प्रकार से आम आदमी की जेब काटने पर तुली है. पंजाब में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता मोंटी सहगल ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से आम आदमी का रोजगार और कारोबार तो प्रभावित होगा ही, सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंपों पर बिक्री बुरी तरह से प्रभावित होगी.

PANJAB NEWS
अगला लेख