Begin typing your search...

अब सतलुज एक्सप्रेस पर पत्थरराव, 4 साल के बच्चे को गंभीर चोट

लुधियाना पहुंचने से ठीक पहले असमाजिक तत्वों ने सतलुज एक्सप्रेस पर पथराव किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे के सिर की हड्डी टूट गई है.

अब सतलुज एक्सप्रेस पर पत्थरराव, 4 साल के बच्चे को गंभीर चोट
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Sept 2024 5:06 PM

पंजाब में ट्रेनों पर पथराव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. अब नया मामला लुधियाना से आया है. यहां सतलुज एक्सप्रेस पर असमाजिक तत्वों ने पथराव किया. इससे ट्रेन में बैठे एक चार साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर फूट गया था और अंदर की हड्डी टूट गई है. इस वारदात के दौरान ट्रेन के लोको पायलट सहित कई अन्य यात्रियों को भी पत्थर लगे हैं. गनीमत है कि इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पथराव होती ही यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दिया और ट्रेन रूक गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उधर, ट्रेन रुकते ही ट्रेन चेकर एवं अन्य यात्रियों ने घायल बच्चे को ट्रेन से उतार कर पास के अस्पताल में ले जाने की कोशिश की, लेकिन किसी अस्पताल की जानकारी नहीं मिलने पर तत्काल ट्रेन को लुधियाना की तरफ रवाना कर दिया गया. बाद में बच्चे को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां भी डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया.

गंगानगर से मां के साथ लुधियाना आ रहा था बच्चा

पीड़ित बच्चे की मां सविता ने बताया कि वह अपने चार साल के बेटे को लेकर श्रीगंगा नगर से लुधियाना आ रही थीं. लुधियाना से 13 किमी पहले जैसे ही यह ट्रेन बद्दोवाल पहुंची, बाहर से अचानक ही पथराव शुरू हो गया. यात्रियों ने पत्थर लगने से बचने की कोशिश की, लेकिन इतने में देर हो गई और एक पत्थर उनके बेटे के सिर में आकर लगा. इससे प्रिंस का सिर फट गया और सीट पर पूरा खून ही खून फैल गया. आनन फानन में यात्रियों ने चेनपुलिंग की, लेकिन वहां कोई अस्पताल नहीं था. बाद में जब ट्रेन लुधियाना पहुंची तो उनके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका. बच्चे की मां ने बताया कि उसे जीआरपी और आरपीएफ ने मदद नहीं की. जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

PANJAB NEWS
अगला लेख