अगले महीने थी बहन की शादी, गुरुद्वारे के सामने तीन लोगों की हत्या
बहन की शादी के लिए पूरा परिवार खरीदारी के लिए जा रहा था. गुरुद्वारे के पास बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक कर रोका और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक लड़की भी शामिल है. इस लड़की की अगले ही महीने शादी होनी थी और यह लोग शादी की खरीदारी के लिए निकले थे.
मामले की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि पांच लोग एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थ्ज्ञे. जैसे ही इनकी गाड़ी गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास पहुंची, ठीक उसी समय इनका पीछा करते आ अरे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर इन्हें रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इन बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो कार के अंदर तीन लोग मरे पड़े थे. वहीं बाकी दो महिलाएं जख्मी हाल में थीं.
महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. दिनदहाड़े और गुरुद्वारे के पास हुई गोलीबारी की घटना से आसपास हड़कंप मच गया. घायल महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस वारदात में मृत लड़की की अगले ही महीने में शादी होनी थी. शादी की तैयारियों के तहत ही वह अपने भाइयों के साथ खरीदारी के लिए जा रही थी.
वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
पुलिस के मुताबिक एक मृतक की पहचान दिलप्रीत सिंह (29) के रूप में हुई है. वह भी हत्या के दो मामलों में नामजद है. ऐसे में आशंका है कि यह वारदात पुरानी रंजिश की वजह से हो सकती है. इस इनपुट के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन नाकाबंदी शुरू की गई है. पुलिस के मुताबिक बाकी मृतकों में दिलप्रीत का एक भाई और बहन शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश नकाब पहन कर आए थे, इसलिए कोई उनका चेहरा नहीं देख पाया. हालांकि पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर मिल गया है.