Begin typing your search...

Manipur में CM ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, राज्य में हिंसा, गोलीबारी और बम धमाकों से दहशत

Mnipur Voilence: मणिपुर में हिंसा शुक्रवार को उस समय और बढ़ गई जब संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के पहले मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास पर रॉकेट से हमला कर दिया.

Manipur में CM ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग,  राज्य में हिंसा, गोलीबारी और बम धमाकों से दहशत
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 11 Sept 2024 4:09 PM IST

Mnipur Voilence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा को देखते हुए शनिवार को कैबिनेट की इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग राज्य में पिछले एक सप्ताह से जारी भीषण अशांति के लिए की गई. जिरीबाम जिले में आज प्रतिद्वंद्वी समुदाय समूहों के बीच गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई.

संदिग्ध उग्रवादियों ने शुक्रवार को मणिपुर के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास पर रॉकेट से हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. हिंसा के जवाब में सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पड़ोसी चुराचांदपुर जिले में तीन बंकरों को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही सैन्य हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.

उपद्रवियों ने सोते हुए को मारी गोली

मणिपुर में आज यानी 7 सिंतबर 2024 को हथियारबंद समूहों के बीच फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर है. गोलीबारी में 4 अन्य लोग मारे गए. हथियारबंद लोगों ने कुकी समुदाय पर हमला करने का आरोप लगाया है. राज्य के सेरौ, मोलजोल, रशीदपुर और नुंगचप्पी गांवों में हिंसा की आग फैली हुई है. इलाकें में सुबह 10 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण है. ये झड़प मैतेई और आदिवासी कुकी समुदायों के बीच हुई है. इलाकों में सेना सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

मणिपुर में अनिश्चितकालीन सार्वजनिक आपातकाल

मणिपुर में इस उथल-पुथल को और बढ़ाते हुए मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) पर समन्वय समिति के प्रवक्ता खुरैजम अथौबा ने अनिश्चितकालीन सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कर दी. अथौबा ने कुकी समुदाय की आक्रामकता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'कुकी आक्रामकता में फिर से दोगुनी वृद्धि हुई है.' उन्होंने इंफाल पश्चिम में ड्रोन बमबारी की कई घटनाओं की सूचना दी. इसमें लगभग सात किलोमीटर दूर से दागे गए दो मिसाइल हमले भी शामिल हैं.

crimeIndia
अगला लेख