मुर्गे की तरह नहीं बोला कुकड़ू कू… दबंगों ने लड़के को दी ‘खौफनाक सजा’
मुहल्ले में दादागिरी दिखाने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी नाबालिग हैं. इनकी तलाश की जा रही है.

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां दबंगों ने एक नाबालिग के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. पीड़ित लड़के की गलती इतनी भर थी कि वह दबंगों के कहने पर मुर्गे की तरह आवाज नहीं निकाला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन नामजद समेत सभी 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भी नाबालिग हैं और अपनी दादागिरी दिखाने के लिए पीड़ित के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. यह वारदात शहडोल में एफसीआई गोदाम के पास का है. पीड़ित लड़के ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि आरोपियों की उम्र 15-17 साल के बीच है.
यह सभी मुहल्ले में दादागिरी दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी क्रम में आरोपियों ने दो दिन पहले उसे पकड़ लिया था और बाइक पर बैठाकर सूनसान इलाके में ले गए. जहां आरोपियों ने पहले उसे मुर्गा बनाया और फिर मुर्गे की तरह से कूकडू कू बोलने को कहा. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने लात घूंसे से उसकी पिटाई की. इस दौरान पीड़ित आरोपियों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आई. आरोपियों इस मारपीट का वीडियो भी बनाया और अन्य लड़कों के बीच धौंस कायम करने के लिए खुद ही उसे सोशल मीडिया में भी डाल दिया. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी.
मारपीट का वीडियो भी बनाया
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान के मुताबिक ये दो गुटों के बीच मारपीट का मामला है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन अभी सभी आरोपी फरार है. ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश में उनके घरों के साथ ही अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश भी तेज कर दी है. एएसपी शहडोल के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया जाएगा.