Begin typing your search...

भ्रष्टाचार की पूंछ, रेंगता पहुंचा कलक्ट्रेट… DM भी रह गए दंग

विकास कार्य में हुए भ्रष्टाचार की शिकायतें कर करके थक चुके मुकेश ने अफसरों का ध्यान आकृष्ठ कराने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया. उसका यह तरीका काम कर गया है.

भ्रष्टाचार की पूंछ, रेंगता पहुंचा कलक्ट्रेट… DM भी रह गए दंग
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 3 Sept 2024 7:56 PM

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें तो खूब आ रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. ऐसे ही एक मामले में सभी दस्तावेज और सबूत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर एक युवक सांप की तरह से रेंगते हुए डीएम आफिस पहुंचा.युवक ने अपने गले में सबूतों की माला पहन रखी थी और ढेर सारे कागजातों की पूंछ बना रखी थी. इसे देखकर खुद डीएम भी दंग रह गए. यह घटना नीमच जिले में कलेक्ट्रेट कैंपस की है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. युवक मुकेश कुमार ने बताया कि सोई हुई अफसरशाही और सत्ता को जगाने के लिए उसने अनोखा तरीका अपनाया.

उसने बताया कि पंचायत कांकरिया तलाई में निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर तत्कालीन सरपंच और उनके पति पर करोड़ों रुपये गबन करने के आरोप है. उसने खुद सभी तथ्यों के साथ लोकायुक्त को शिकायत दी,मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा. बावजूद इसके मामले की जांच की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. मुकेश का आरोप है कि ये घोटाला तो केवल कांकरिया तलाई में ही सवा करोड़ रुपये का है, जिसके सबूत जमा कर दिए गए हैं. इसके अलावा पता नहीं कितने गांवों में इसी तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. उसने डीएम को बताया कि पहले विकास कार्य में भ्रष्टाचार हुआ और अब मामले की जांच में हो रहा है.

ईडी सीबीआई से जांच की मांग

शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापति ने तत्कालीन जिला पंचायत CEO गुरुप्रसाद को भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. कहा कि यह पूरा भ्रष्टाचार उनकी सरपरस्ती में अंजाम दिया गया है. मुकेश ने कलेक्टर से गुहार की कि मामले की जांच ईडी और सीबीआई से कराई जाए. हालांकि इस दृष्य को देखने और मुकेश की शिकायत को सुनने के बाद डीएम नीमच ने मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं. डीएम हिमांशु चंद्रा ने मुकेश प्रजापति को भरोसा दिया कि इस बार उसे कोई शिकायत नहीं मिलेगी और पूरे मामले की निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के जांच होगी. हालांकि मुकेश ने भी कहा कि वह गहरी नींद में सोए जिले के अफसरों को जगाने आया था.

MP news
अगला लेख