MP: पेड़ से लड़की मिली युवक की नग्न लाश, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस
पेड़ पर लटके शव को देखकर एक चरवाहे ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक शव पांच दिन पुराना हो सकता है.

मध्य प्रदेश के बालोद से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. युवक के शरीर पर कोई कपड़े नहीं है और शव बुरी तरह से सड़ चुका है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि युवक की हत्या हुई है या फिर इसने खुद ही पेड़ से लटककर जान दी है. चूंकि शव के पास ही उसके कपड़े भी रखे मिले हैं. इसलिए बहुत संभव है कि इसकी हत्या हुई हो. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है.
मामला बालोद के कोकान मंदिर की पहाड़ी का है. इस पहाड़ी पर कर्रा के पेड़ पर यह लटकी हुई लाश मिली है. चरवाहों से इस लाश की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. इस सूचना पर डौंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की उम्र करीब 40 वर्ष रही होगी. वहीं शव की हालत को देखकर अंदेशा है कि इसकी मौत 4 से पांच दिन पहले हुई होगी. फिलहाल पुलिस ने शव की पहचान कराने और घटना के कारणों की पहचान की कवायद शुरू कर दी है.
शव को यहां ठिकाने लगाने की आशंका
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह की घटना यहा पहले भी आ चुकी है. चूंकि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, ऐसे में संभावना है कि इसकी हत्या कहीं और हुई हो और शव को यहां ठिकाने लगाया गया हो. इस संभावना के तहत पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को भी शव की तस्वीरें भेज कर पहचान कराने की कोशिश की है. डोंडी थाना पुलिस के मुताबिक आज शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद साफ हो जाएगा कि युवक की हत्या हुई है या फिर इसकी हत्या कर शव को यहां टांग दिया गया है. पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया है.