Begin typing your search...

पत्नी मांग रही थी पोहा, पति ने बदले में दे दिए ड्राईफ्रूट तो...

पति को तो उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी मामूली सी बात पर उसकी पत्नी इतना बड़ा कदम उठा सकती है, लेकिन जब दरवाजे से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए.

पत्नी मांग रही थी पोहा, पति ने बदले में दे दिए ड्राईफ्रूट तो...
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक की अभी हाल ही में शादी हुई है. दोनों पति पत्नी एक दूसरे से काफी खुश थे. इसी बीच दुल्हन ने पोहा खाने की इच्छा जताई, लेकिन दूल्हे ने उसे खाने के लिए ड्राईफ्रूट दिया. इतनी सी बात पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया. दूल्हे को लगा कि अभी थोड़ी देर में गुस्सा शांत हो जाएगा तो खुद बाहर आ जाएगी, लेकिन काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकली. शक होने पर उसने कमरे में झांक कर देखा तो अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

यह देखकर दूल्हे के तो होश ही उड़ गए. तुरंत उसने मामले की जानकारी घरवालों को दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं जब इस संबंध में घरवालों से पूछताछ की गई तो जो जानकारी निकलकर आई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. मृत युवती के पति बालकिसन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शादी के बाद से अब तक दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ. आज पता नहीं उसकी पत्नी पर कौन सा धुन सवार था कि वह अचानक से पोहा लाने के लिए बोलने लगी.उसने भी लापरवाही में कह दिया कि घर में ढेर सारा ड्राइफ्रूट रखा है, लेकर खा लो. इतनी सी बात पर वह गुस्सा हो गई और अपने आपको कमरे में बंद कर लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उसे मनाने के लिए उसने कई बार दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन जब वह नहीं खोली तो उसने सोचा को थोड़ी देर उसे अकेला छोड़ दिया जाए. जब काफी समय निकल जाने के बाद भी उसकी पत्नी बाहर नहीं आई तो उसने दरवाजे से झांक कर देखा. अंदर का दृष्य देखकर तो उसके होश ही उड़ गए. उसने तत्काल मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य एंगल से भी जांच कर रही है.

crime
अगला लेख