Begin typing your search...

टिकट लिया, 15 करोड़ का माल समेटा...म्यूजियम में फिल्मी स्टाइल में चोरी

चार महीने पहले यह चोर नीट की परीक्षा के लिए भोपाल आया था. उसी समय इसने म्यूजियम में कीमती सामान देखे और चोरी की योजना बना ली.

टिकट लिया, 15 करोड़ का माल समेटा...म्यूजियम में फिल्मी स्टाइल में चोरी
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 4 Sept 2024 5:34 PM

बॉलीवुड की फिल्म धूम तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में रितिक रोशन चोर की भूमिका में है और अनोखे तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं. कुछ इसी तरह की चोरी की वारदात अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजकीय म्यूजियम में हुई है. गनीमत रही कि चोर माल लेकर भाग नहीं पाया. बल्कि 25 फुट ऊंची दीवार कूदते समय गिर कर बुरी तरह चोटिल और हो गया. सूचना मिलने पर म्यूजियम पहुंची पुलिस ने इस चोर को अरेस्ट कर लिया है. यह चोर भी कोई ऐसा वैसा नहीं है. यह काफी पढ़ा लिखा है और चार महीने पहले नीट की परीक्षा देने के लिए भोपाल आया था.

परीक्षा के बाद वह म्यूजियम घूमने आया और यहां सोने चांदी के एंटीक सिक्के और मूर्तियां देखी तो चोरी की योजना बना ली. बिहार के रहने वाले इस चोर की पहचान विनोद के रूप में हुई है. इसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रविवार को ही वह विधिवत टिकट लेकर म्यूजियम में घुसा था. लेकिन म्यूजियम बंद होते समय यह सीढ़ियों के नीचे छिप गया और सभी कर्मचारियों के चले जाने के बाद इसने यहां रखे करीब 15 करोड़ से अधिक कीमत के सिक्के, मूर्तियां एवं अन्य कीमती सामान समेट लिए. चूंकि म्यूजियम में सोमवार की छुट्टी होती है, इसलिए अगले दिन उजाला होने पर यह म्यूजियम की इमारत से बाहर निकला.

दीवार से गिरकर हुआ चोटिल

इस चोर के सामने अब एक नई मुश्किल म्यूजियम कैंपस की दीवार आ गई. वह काफी प्रयास किया कि 25 फुट ऊंची इस दीवार को फांद जाए. इसके लिए उसने काफी प्रयास भी किए. एक तो यह चढ़ भी गया, लेकिन बाहर उतरने के बजाय अंदर की ओर ही गिर पड़ा और बुरी तरह से चोटिल हो गया. मंगलवार की सुबह जब म्यूजियम के कर्मचारी यहां आए तो चोर दीवार के पास ही पड़ा मिला. वहीं उसके बैग में कीमती चीजें रखी हुई थीं. इन्हें देखकर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके पुलिस ने इस पढ़लिखे चोर को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि इस चोर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. इसकी वजह से यह फिलहाल चल पाने में असमर्थ है.

अगला लेख