Begin typing your search...

MP: 'कितना सुंदर था वो...', जिस बंदर ने बेटे को काटा, उसी पर मोहित हो गई मां

बिलकुल सफेद रंग के बंदर को देखकर बच्चे की मां एक दम से मोहित हो गई. बोली कि इस तरह का बंदर तो उसने अपने जीवन में नहीं देखा. कहा कि यह बिलकुल अंग्रेज जैसा था.

MP: कितना सुंदर था वो..., जिस बंदर ने बेटे को काटा, उसी पर मोहित हो गई मां
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:32 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वरधाम से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ओडिशा से चलकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आई एक महिला के 4 साल के बेटे को बंदर ने काट खाया. यह घटना महिला के सामने ही हुई, बावजूद इसके महिला अपने बेटे को बजाय बंदर की सुंदरता पर मोहित हो गई. कहा कि इतना सुंदर बंदर तो उसने आज तक नहीं था. उस बंदर का रूप ऐसा था कि बस देखते ही जाओ. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर महिला के बेटे को अस्पताल ले जाया गया. घटना दो दिन पहले की है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह महिला बंदर पर इस कदर मोहित हो गई कि बंदर के काटने के बाद दर्द से चिल्ला रहे अपने बेटे की भी उसे सुध नहीं रही. वहां मौजूद लोगों ने उसे बेटे को अस्पताल ले जाने को कहा तो भी वह बंदर की सुंदरता का ही बखान करती रही. हालांकि बाद में एंबुलेंस में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रेबीज का इंजेक्शन लगाने के साथ ही उसके शरीर पर हुए घाव का उपचार किया. अस्पताल आने के बाद भी महिला को बेटे पर बंदर के हमले का दुख नहीं था.

दवाई नहीं मिली तो किया हंगामा

हालांकि बाद में उसने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया. महिला ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर तो मिले, लेकिन यहां ना तो दवाई है और ना ही इंजेक्शन. ऐसे में डॉक्टरों की पर्ची लेकर वह बाहर मार्केट से 500 रुपये में रैबीज का इंजेक्शन और जरूरी दवाई खरीद कर लाई है. महिला ने बताया कि उसका नाम सुष्मिता है और वह अपने चार साल के बेटे आदित्य को साथ लेकर यहां बागेश्वर महाराज के दर्शन के लिए आई थी.

अंग्रेज लग रहा था बंदर

यहां उसने इतना सुंदर बंदर देखा है कि उसके बारे में बताना मुश्किल है. कहा कि एकदम गोरा-चिट्टा और बिल्कुल सफेद था. उसका बेदाग शरीर किसी विदेशी की तरह लग रहा था. बिलकुल अंग्रेज की तरह. महिला के इस व्यवहार को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया में भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही हैै.

crime
अगला लेख