Begin typing your search...

iPhone 16 पर मिलेगी 5000 रुपये की छूट, जानें प्री-बुकिंग से लेकर ऑफ़र और डील्स

Apple iPhone 16 सीरीज़ आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. जानें कैसे करेंगे बुक, बैंक ऑफ़र, डील्स और इससे जुड़ी सभी जानकारी.

iPhone 16 पर मिलेगी 5000 रुपये की छूट, जानें प्री-बुकिंग से लेकर ऑफ़र और डील्स
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 14 Sept 2024 4:46 PM IST

नई दिल्ली : इस सप्ताह की शुरुआत में, Apple ने अपने नए iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में चार मॉडल शामिल हैं: iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, और 16 Pro Max, सभी को शक्तिशाली A18 चिपसेट से लैस किया गया है. अब, आप इन हाल ही में रिलीज हुए फ्लैगशिप डिवाइसों को प्री-बुकिंग के जरिए हासिल कर सकते हैं. आज शाम 5:30 बजे से, भारत में ग्राहक Apple स्टोर, Apple India की वेबसाइट, और प्रमुख ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे Flipkart और Amazon पर इनकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. प्री-बुक किए गए iPhones 20 सितंबर को आपके दरवाजे पर पहुँच जाएंगे.

iPhone 16 सीरीज़ की प्री-बुकिंग कैसे करें?

iPhone 16 सीरीज़ की प्री-बुकिंग करने के लिए Apple स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे- Flipkart और Amazon पर भी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इन साइट्स पर जाकर iPhone 16 बैनर देखें और उस पर क्लिक करें.जरूरी डिटेल दर्ज करें और ऑर्डर दें.

iPhone 16 सीरीज़ की कीमतें

iPhone 16: ₹79,900 (128GB), ₹89,900 (256GB), ₹1,09,900 (512GB)

iPhone 16 Plus: ₹89,900 (128GB), ₹99,900 (256GB), ₹1,11,900 (512GB)

iPhone 16 Pro: ₹1,19,900 (128GB), ₹1,29,900 (256GB), ₹1,49,900 (512GB), ₹1,69,900 (1TB)

iPhone 16 Pro Max: ₹1,44,900 (256GB), ₹1,64,900 (512GB), ₹1,84,900 (1TB)

बैंक ऑफ़र और डील्स

Apple ने iPhone 16 सीरीज़ पर विशेष बैंक ऑफ़र की घोषणा की है. प्री-बुकिंग के दौरान, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹5,000 की तत्काल छूट प्राप्त की जा सकती है. यह एक शानदार मौका है अपने नए iPhone 16 को खास छूट के साथ पाने का!

अगला लेख