Begin typing your search...

स्नोफॉल का लेना चाहते हैं आनंद? तो इन टूरिस्ट प्लेस को कीजिए एक्सप्लोर

इस सर्दी अगर आप पहाड़ी इलाकों में अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. आज हम आपके लिए 5 ऐसी जगहों की जानकारी लेकर के आए हैं. जो घूमने के लिए काफी बेस्ट और शानदार साबित हो सकती है.

स्नोफॉल का लेना चाहते हैं आनंद? तो इन टूरिस्ट प्लेस को कीजिए एक्सप्लोर
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Dec 2024 8:02 AM IST

सर्दी में पहाड़ों पर घूमना किसे नहीं पसंद? बहुत लोग सर्दी के मौसम में पहाड़ों की सर्दी का लुत्फ उठाने निकल पड़ते हैं. क्योंकी जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, वैसे पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढकते चले जाते है. जिसे देखने में लोगों का काफी क्रेज हैं. क्योंकी सर्दियों का मौसम आ चुका है. लोगों ने अपने परिवार, दोस्तों के साथ हिल स्टेशन पर घूमने का मन बना लिया होगा.

इसी कड़ी में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, शिमला कई जगहों पर सर्दी काफी बढ़ती जा रही है. आज हम आपके लिए ऐसी जगहों की जानकारी लेकर के आए हैं, जहां घूमने का आप भी आनंद उठा सकते हैं, और प्लान बना सकते हैं.

1. हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के मनाली टूरिस्त का पसंदीदा जगह है. हर साल लाखों टूरिस्ट को आकर्षित करता है. अगर आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो दिसंबर का समय आपके लिए शानदार साबित हो सकता है. चाहे आप परिवार के साथ ट्रिप पर हों या रोमांटिक हनीमून पर, ठंडा मौसम और बर्फीले परिदृश्य आपको आरामदायक एहसास देंगे.यदि आप अत्यधिक ठंडी जगहों के प्रशंसक नहीं हैं, लेकिन फिर भी बर्फबारी का अनुभव करना चाहते हैं, तो मनाली सबसे अच्छी जगह है.

2. कुफरी

शिमला से ठीक बाहर कुफरी भी है, जो स्नोफॉल के साथ-साथ एक एडवेंचर प्रदान करता है. सर्दियों के मौसम में बर्फबारी एक प्रमुख अट्रैक्शन होती है. टूरिस्ट को यहां पहुंचकर स्नोमैन बनाना काफी पसंद है. चाहे आप जितना कहे कि आप बड़े हो चुके हैं, लेकिन यह एक ऐसी जगह है जो हर किसी के अंदर के बच्चे को बाहर लाती है जिससे यह परिवारों और युवाओं के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाती है.

3. चंबा

आप इस सर्दी चंबा भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर स्थित कई मंदिर जैसे नारायण मंदिर और सुई माता मंदिर के दर्शन के लिए आप यहां जा सकते हैं. साथ ही रॉक गार्डन डलहौजी और खज्जियार के बीच स्थित कलाटॉप वन्यजीव अभयारण्य में सफारी सेर के लिए जा सकते हैं. इतना ही नहीं आप आप पास के इलाकों में घने जगलों से घिरा हुआ एक छोटा पठार खज्जियार घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.

4. डलहौजी

अगर आप चाहते हैं एक बर्फबारी के साथ एक क्लासिक जगह का मजा आपको मिले, तो आपके लिए डलहौजी एक शानदार प्लेस हो सकती है. यहां घूमने का सही समय दिसंबर से फरवरी के बीच होता है. जब पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक चुके होते हैं. आप उस दौरान शानदार स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं. हालांकि गर्मी के मौसम में भी आप यहां बर्फ का आनंद उठा सकते हैं.

5. तवांग

तवांग एक ऐसी जगह है जहां चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी साल भर ठंड का मौसम रहता है. यहां की स्नोफॉल ही विशेष तौर पर अट्रैक्टिव होती है. साथ ही अगर आप एक एडवेंचर्स टाइप के शख्स हैं और ट्रैकिंग करना आपको काफी पंसद है तो ये प्लेस आपके लिए काफी शानदार साबित हो सकती है. ऐसा मानना है कि सर्दियों के मौसम में ये जगह स्वर्ग से कम नहीं लगती.

अगला लेख