Year Ender 2025: स्किन जोनिंग से लेकर रेड लाइट थेरेपी तक इस साल इन स्किन केयर ट्रेंड्स को जमकर किया गया फॉलो
साल 2025 स्किनकेयर की दुनिया के लिए किसी एक्सपेरिमेंटल लैब से कम नहीं रहा. अब स्किनकेयर सिर्फ बाथरूम की शेल्फ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह लाइफस्टाइल और पर्सनैलिटी का हिस्सा बन गया. सोशल मीडिया ने इस बदलाव को और तेज किया, जहां हर हफ्ते कोई नया ट्रेंड वायरल होता दिखा.
साल 2025 स्किनकेयर की दुनिया के लिए ट्रेंड-सेटर साबित हुआ. इस साल लोगों ने सिर्फ सुंदर दिखने पर नहीं, बल्कि स्मार्ट, टार्गेटेड और टेक-ड्रिवन स्किनकेयर पर ज्यादा ध्यान दिया. सोशल मीडिया से लेकर सेलेब्रिटी रूटीन तक, हर जगह नए-नए स्किनकेयर ट्रेंड्स छाए रहे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
स्किन जोनिंग जैसी पर्सनलाइज्ड केयर से लेकर रेड लाइट थेरेपी जैसी एडवांस तकनीक तक, 2025 में स्किनकेयर एक आदत नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल बन गया. इन्हीं ट्रेंड्स ने इस साल ब्यूटी रूटीन की सोच ही बदल दी.
वियरेबल स्किनकेयर
2025 में जेन Z ने स्किनकेयर को एक नया ही रूप दे दिया. इस साल वियरेबल स्किनकेयर ट्रेंड किया, जिसका मतलब स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को कैरी करना है. छोटे सीरम बॉटल्स, लिप केयर और रोल-ऑन प्रोडक्ट्स अब मेकअप पाउच में बंद नहीं रहे. ये पर्स से लटकते, कॉलर के पास नजर आते या कलाई पर ब्रेसलेट की तरह बंधे दिखे. इस ट्रेंड के पीछे सोच साफ थी-हाइपर कस्टमाइजेशन. हर किसी की स्किन अलग है, इसलिए उसका स्किनकेयर भी उसकी पहचान जैसा होना चाहिए.
माचा स्किन केयर ट्रेंड
2025 में मैचा सिर्फ हेल्दी ड्रिंक नहीं रहा. यह स्किनकेयर का स्टार इंग्रेडिएंट बन गया. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माचा को क्रीम, सीरम और मास्क में शामिल किया गया. लोगों को लगा कि यह त्वचा को शांत करता है, थकान हटाता है और नेचुरल ग्लो देता है. लाइफस्टाइल के तौर पर यह ट्रेंड उन लोगों को खूब पसंद आया, जो नेचुरल और मिनिमल स्किनकेयर की तलाश में थे.
रेड लाइट थेरेपी
स्किनकेयर टेक्नोलॉजी ने भी 2025 में बड़ा कदम बढ़ाया. रेड लाइट थेरेपी अचानक चर्चा में आ गई, जब बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने इसे अपने रूटीन का हिस्सा बताया. इस थेरेपी में खास लाइट से स्किन सेल्स को एक्टिव किया जाता है, जिससे कोलेजन बढ़ता है और स्किन ज्यादा स्मूद दिखती है. धीरे-धीरे यह ट्रेंड सेलेब्रिटी स्पा से निकलकर आम लोगों के घरों तक पहुंच गया.
फ्लाइट स्किनकेयर
लंबी उड़ानों के दौरान स्किन का रूखा हो जाना आम बात है, लेकिन 2025 में लोगों ने इसका तोड़ निकाल लिया. अब फ्लाइट में फेस मिस्ट, शीट मास्क, हेवी मॉइस्चराइजर, लिप बाम और एसपीएफ रखना आम हो गया. स्किनकेयर अब ट्रैवल का भी हिस्सा बन गया- जैसे पासपोर्ट और बोर्डिंग पास.
स्किन जोनिंग
2025 में लोगों ने यह समझना शुरू किया कि चेहरे की हर जगह एक जैसी नहीं होती. इसी सोच से आया स्किन जोनिंग ट्रेंड. टी-ज़ोन के लिए अलग प्रोडक्ट, गालों के लिए अलग और आंखों के आसपास अलग केयर. यह ट्रेंड दिखाता है कि स्किनकेयर अब सिर्फ रूटीन नहीं, बल्कि स्मार्ट और टार्गेटेड लाइफस्टाइल चॉइस बन चुका है.





