Begin typing your search...

सर्दियों में बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए सिर्फ बाहरी उपाय ही नहीं, बल्कि आहार और जीवनशैली में बदलाव भी जरूरी है. नियमित रूप से बालों की देखभाल करने और इन सरल घरेलू उपायों का पालन करने से आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं और स्वस्थ बालों का आनंद ले सकते हैं.

सर्दियों में बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय
X
What to do to remove dandruff from hair in winter
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 1:55 AM

सर्दियों में ठंडी हवाओं और हवा में नमी की कमी के कारण बालों में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या बढ़ सकती है. डैंड्रफ न केवल बालों की सुंदरता को कम करता है, बल्कि यह खुजली और जलन का कारण भी बन सकता है. अगर आप सर्दियों में बालों से डैंड्रफ हटाने के उपाय ढूंढ रहे हैं, तो कुछ घरेलू और सरल उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे आप सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं.

सर्दियों में डैंड्रफ दूर करने के उपाय

1. नीम का प्रयोग करें

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों में जमी गंदगी और रूसी को दूर करने में मदद करते हैं. नीम के पत्तों को उबालकर उसका पानी बालों में लगाने से डैंड्रफ में राहत मिल सकती है. आप नीम के तेल को भी सिर में हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं.

2. आंवला और नींबू का मिश्रण

आंवला विटामिन C से भरपूर होता है, जो बालों की सेहत को बनाए रखने में मदद करता है. इसके साथ ही नींबू में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं. आंवला और नींबू का रस मिलाकर इसे सिर पर लगाएं. यह डैंड्रफ को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करेगा.

3. दही और शहद का उपयोग

दही में प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो स्कैल्प को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं. शहद स्कैल्प को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है. दही और शहद का मिश्रण बनाकर बालों में लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर धो लें. यह उपाय रूसी से राहत दिलाने में कारगर है.

4. टी ट्री ऑइल (Tea Tree Oil)

टी ट्री ऑइल के एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में प्रभावी होते हैं. कुछ बूँदें टी ट्री ऑइल की बालों के शैंपू में मिला लें और फिर इसे सिर पर लगाएं. यह बालों की सफाई और डैंड्रफ को नियंत्रित करने में मदद करेगा.

5. गर्म तेल की मालिश करें

सर्दियों में स्कैल्प का ड्राय होना और रूसी बढ़ने का कारण हो सकता है. गर्म तेल की मसाज से बालों को नमी मिलती है और रूसी की समस्या कम होती है. आप नारियल तेल, जैतून तेल, या बादाम तेल का उपयोग कर सकते हैं. तेल को हल्का गर्म करके सिर पर अच्छी तरह से मसाज करें और कुछ घंटे के लिए छोड़ दें.

6. सिरका (Vinegar) का उपयोग

सिरका में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं. एक कप पानी में एक चमच सिरका मिलाकर बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. सिरका बालों के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और डैंड्रफ की समस्या को नियंत्रित करता है.

7. मुल्तानी मटी और गुलाब जल का प्रयोग

मुल्तानी मटी स्कैल्प की सफाई करता है और बालों को शाइन देता है. गुलाब जल सिर को ठंडक और शांति प्रदान करता है. इन दोनों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. यह डैंड्रफ को कम करने में मदद करेगा और बालों को मुलायम बनाए रखेगा.

8. पानी का सेवन बढ़ाएं

कभी-कभी शरीर में पानी की कमी से भी बालों में रूसी की समस्या हो सकती है. सर्दियों में गर्मी की कमी के कारण हम कम पानी पीते हैं, लेकिन इसका असर बालों पर पड़ता है. दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि बालों को अंदर से भी हाइड्रेशन मिल सके.

9. हेल्दी डाइट अपनाएं

बालों की सेहत के लिए सही आहार जरूरी है. विटामिन A, B, C और E से भरपूर आहार का सेवन करें. आंवला, नट्स, हरी पत्तेदार सब्जियां और मछली को अपने आहार में शामिल करें. यह बालों की सेहत को बेहतर बनाएंगे और डैंड्रफ की समस्या को कम करेंगे.

अगला लेख