यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य कराए जाने, TET को अनिवार्य करने और स्कूलों की बदहाल स्थिति का मुद्दा सदन में उठाया. रागिनी सोनकर ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि शिक्षकों को पढ़ाने के बजाय “कुत्ता गिनवाने” जैसे कामों में लगाया जा रहा है. उनका यह बयान सदन में चर्चा का केंद्र बन गया और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.