बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है फर्श तो अपनाएं ये शानदार टिप्स, हमेशा बनी रहेगी गर्माहट
What to do to keep a cold floor warm: सर्दियों में ठंडे फर्श से बचने के लिए थोड़ी सी योजना और सही उपाय अपनाना काफी फायदेमंद हो सकता है. कालीनों और मोजों से लेकर फ्लोर हीटर तक, ये आसान उपाय न केवल आपको गर्म रखेंगे बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी सुरक्षित बनाएंगे. तो इस सर्दी इन टिप्स को आजमाएं और घर को आरामदायक और गर्म बनाए रखें.

What to do to keep a cold floor warm : सर्दियों का मौसम अपनी सुकूनदायक ठंडक के साथ कई चुनौतियां भी लेकर आता है. इनमें से सबसे आम समस्या है घर के ठंडे फर्श, जो बर्फ की चादर जैसे ठंडे महसूस होते हैं. ऐसे फर्श न केवल असुविधाजनक होते हैं बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं. ठंडे फर्श पर चलने से सर्दी-जुकाम, पैरों में ऐंठन और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लेकिन चिंता न करें! यहां कुछ आसान और कारगर उपाय दिए गए हैं, जिनसे आप सर्दियों में भी अपने फर्श को गर्म और आरामदायक बना सकते हैं.
1. कार्पेट या मैट से ढकें फर्श का बड़ा हिस्सा
फर्श को गर्म रखने का सबसे आसान तरीका है कि इसे कार्पेट, रग्स या मैट्स से कवर किया जाए.
सुंदर और मोटे कालीन न केवल फर्श को गर्म रखते हैं बल्कि घर की सजावट को भी निखारते हैं.
आप जूट के बोरे या हाथ से बनी दरी का भी उपयोग कर सकती हैं.
इस तरीके से आपका फर्श ढका रहेगा, और ठंडे फर्श पर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
2. सफाई में कम करें पानी का उपयोग
सर्दियों में फर्श साफ करते समय पानी का उपयोग कम करना चाहिए.
झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर का रोजाना उपयोग करें.
हफ्ते में 2-3 बार ही गीले कपड़े या पोछे का इस्तेमाल करें.
केवल गंदे हिस्सों को ही पानी से साफ करें ताकि फर्श अधिक ठंडा न हो.
3. ठंडी हवा के प्रवेश को रोकें
बाहर की बर्फीली हवाएं घर के अंदर ठंडक बढ़ाने का काम करती हैं.
खिड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से बंद रखें.
दरवाजों के नीचे से आने वाली हवा को रोकने के लिए दरवाजों के पास ड्राफ्ट स्टॉपर्स का उपयोग करें.
खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं ताकि ठंड बाहर ही रुकी रहे.
4. फ्लोर हीटर का करें इस्तेमाल
अगर ठंड अधिक है, तो आप फ्लोर हीटर का उपयोग कर सकते हैं.
ये उपकरण मिनटों में फर्श को गर्म कर देते हैं.
इन्हें आसानी से ऑनलाइन या स्थानीय बाजार से खरीदा जा सकता है.
इनकी लागत भी अधिक नहीं होती और यह घर को आरामदायक बनाए रखने में मददगार होते हैं.
5. मोजे और वॉर्म स्लीपर्स का करें इस्तेमाल
अपने पैरों को गर्म रखने के लिए घर में हमेशा मोजे पहनें.
मोटे ऊनी मोजे सर्दी से बचाव में बेहद प्रभावी होते हैं.
बच्चों को भी मोजे और वॉर्म स्लीपर्स पहनाएं ताकि वे ठंडे फर्श पर नंगे पैर न चलें.
ये उपाय न केवल पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि फर्श की ठंडक का एहसास भी कम करते हैं.