Begin typing your search...

आखिर वेस्टर्न टॉयलेट में ब्लास्ट का क्या है कारण? बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Western Toilet: ग्रेटर नोएडा में वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें 20 साल का युवक बुरी तरह झुलस गया. उसने शौच करके जैसे ही फ्लश दबाया जोरदार धमाका हुआ. इस घटना के पीछे सीवर सिस्टम में गड़बड़ी और मीथेन गैस के जमा होने की बात सामने आई है. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आखिर वेस्टर्न टॉयलेट में ब्लास्ट का क्या है कारण? बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 May 2025 3:34 PM IST

Western Toilet: देश-विदेश में होटल से लेकर घरों तक अब हर जगह वॉशरूम में वेस्टर्न टॉयलेट की ही सुविधा मिलती है. पहले सिर्फ होटल में ही इस तरह के टॉयलेट लगाए जाते थे, लेकिन अब भारत में ज्यादातर घरों में वेस्टर्न टॉयलेट ही देखने को मिलते हैं. अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक 20 साल का युवक शौच के लिए गया था. उसने शौच करने के बाद पानी डालने के लिए फ्लश दबाया तो वेस्टर्न टॉयलेट की सीट में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया.

वेस्टर्न टॉयलेट के ब्लास्ट की खबर बेहद डराने वाली है. क्योंकि ज्यादातर घरों में अब ऐसे ही टॉयलेट की सुविधा होती है, जिसका बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल करते हैं. सीट का फट जाना किसी की जान तक ले सकता है. विस्फोट में युवक के हाथ-पैर, चेहरा और प्राइवेट पार्ट तक झुलस गया है. ऐसे में हम आपको वेस्टर्न टॉयलेट के ब्लास्ट का कारण और इसके बचाव के बारे में बताएंगे.

वेस्टर्न टॉयलेट में ब्लास्ट की वजह

  • वेस्टर्न टॉयलेट की सीट में विस्फोट होना चिंता की बात है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मीथेन गैस बताई जाती है.
  • वॉशरूम से निकला वेस्ट पाइप के रास्ते सीवर में जाता है. यहां कार्बनिक पदार्थ सड़ते हैं, जिससे मीथेन गैस निकलती है. इस मामले में सीवर सिस्टम सही से काम कर रहा था.
  • सीवर सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से मीथेन गैस पाइप में ही जमा हो गई थी और ब्लास्ट हो गई.
  • जानकारी के अनुसार, सीवर सिस्टम में वेंट पाइप नहीं है या वह जाम हो गया है तो मीथेन गैस टॉयलेट के अंदर इकट्ठा हो जाती है.
  • कई बार कई गैसे के एक साथ मिलने से भी वेस्टर्न टॉयलेट में ब्लास्ट हो सकता है.
  • कुछ वेस्टर्न टॉयलेट्स में प्रेशर-असिस्टेड फ्लश सिस्टम होते हैं, जो पानी को अधिक दबाव से फ्लश करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. उनमें कोई गड़बड़ी हो तो टैंक में ज्यादा प्रेशर पड़ता है और और टॉयलेट में विस्फोट सकता है.

कैसे करें बचाव?

  • सीवर सिस्टम की समय-समय पर जांच करानी चाहिए कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं.
  • टॉयलेट से लगातार गंदी बदबू आने पर भी जांच करें.
  • टॉयलेट के पास बिजली के उपकरणों से इस्तेमाल करके समय ख्याल रखें.
  • नगर निगम द्वारा पाइपलाइन की सफाई के दौरान टॉयलेट का ढक्कन बंद रखें और संभव हो तो टॉयलेट का उपयोग न करें.
हेल्‍थ
अगला लेख