Open Marriage शादी का नया ट्रेंड या सिर्फ एक भ्रम? आखिर क्यों हो रहा ये इंडिया में पॉपुलर
एक समय था जब शादी भरोसे पर चलती थी, लेकिन अब इस रिश्ते में रहने के मायने बदल रहे हैं. ओपन मैरिज एक नया ट्रेंड है, जो भारत में भी बहुत पॉपुलर हो रहा है. ओपन मैरिज में दोनों पार्टनर की रजामंदी से आप कहीं भी जा सकते हैं. कोई भी नया रिश्ता बना सकते हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि अब शादी को लेकर लोगों की सोच बदल रही है. एक टाइम था जब शादी भरोसे पर चलती थी, लेकिन जमाने की बदलती हवा ने रिश्तों की नींव पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. आजकल ओपन मैरिज का ट्रेंड काफी चल रहा है. ओपन मैरिज एक तरह का रिलेशनशिप है, जिसमें दोनों पार्टनर्स आपस में ये तय करते हैं कि वो एक-दूसरे के अलावा दूसरे लोगों से भी रोमांटिक या सेक्सुअल रिलेशनशिप बना सकते हैं.
ये सब दोनों के आपसी सहमति से होता है. इसका मतलब ये नहीं कि दोनों का इमोशनल कनेक्शन कमजोर हो, बल्कि उनका पहला कनेक्शन एक-दूसरे के साथ ही रहता है, बस वो दूसरे लोगों के साथ भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
भारत में क्यों हो रहा पॉपुलर?
मॉर्डन सोच
लोग अब शादी को सिर्फ एक बॉन्ड की तरह नहीं, बल्कि एक ऐसी चीज मानते हैं जो फ्लेक्सिबल हो सकती है. इसलिए भारत में भी ओपन मैरिज का कल्चर बढ़ता जा रहा है. भारत में अब लोग शादी के ट्रेडिशनल रूल्स पर सवाल उठाने लगे हैं, क्योंकि आज की यंग जनरेशन पर्सनल सेटिस्फेक्शन करियर ग्रोथ और खुद को एक्सप्रेस करने पर ज्यादा फोकस करते हैं. जैसे-जैसे लोग खुले विचारों वाले हो रहे हैं, ओपन मैरिज जैसे नए रिलेशनशिप स्टाइल्स को लेकर समझ बढ़ रही है, लेकिन ये अभी भी कुछ लोगों के लिए कंफ्यूजिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल है.
कम्युनिकेशन
सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए लोग नए आइडिया और रिलेशनशिप स्टाइल्स के बारे में जान पा रहे हैं. यानी अब लोग दूसरे को देखकर इस तरह की चीजों को ट्राई करने की सोच रहे हैं.सोशल मीडिया और ग्लोबल आइडिया के एक्सपोज़र ने लोगों के लिए अलग तरह की लाइफस्टाइल को अपनाना सुपर ईज़ी बना दिया है.
एक्सप्लोर करना
कई लोग अब अपनी इच्छाओं और जरूरतों को समझने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाश रहे हैं. इसे एक्सप्लोरेशन कहा जाता है.
ट्रेडिशनल सोच पर सवाल
शादी अब बस एक बॉन्ड नहीं, अपने रिश्ते को नए तरीके से निभाने का एक ऑप्शन बन रहा है. कुछ लोग अब ये सवाल कर रहे हैं कि शादी सिर्फ इमोशनल और फिजिकल सैटिलफैक्शन का ही सोर्स क्यों हो. लोगों का कहना है कि ओपन मैरिज कपल्स को अपनी कमिटमेंट बनाए रखते हुए दूसरों से भी कनेक्ट होने का मौका देती है.