Begin typing your search...

Relationship Tips: ये 5 साइन बताते हैं कि आपका रिश्ता है टूटने की कगार पर

रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं. इन्हें टूटते देर नहीं लगती है, लेकिन किसी भी रिलेशनशिप में कुछ भी अचानक नहीं होता है. अक्सर हम कुछ चीजों को नजरअंदाज करते हैं, जिससे रिलेशन में दरार आने लगती है.

Relationship Tips: ये 5 साइन बताते हैं कि आपका रिश्ता है टूटने की कगार पर
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Feb 2025 6:21 PM IST

एक रिश्ता बेहद उतार-चढ़ाव से भरा होता है. कभी खुशी तो कभी गम किसी भी रिश्ते की नींव है. रिश्ते की दिशा तय करना आसान नहीं होता है, क्योंकि दो अलग-अलग लोग एक-साथ रहकर अपनी एक अलग दुनिया बनाने की सोचते हैं. लेकिन हर रिश्ते में एक ऐसा पॉइंट आता है, जहां से वापस आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है.

जहां आपको लगता है कि सिर्फ आप ही इस रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता कि रिश्ता कब खत्म करना चाहिए. चलिए जानते हैं वे साइन जिनसे आप जान सकते हैं कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर है.

हम सभी अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. जब आप एक रिश्ते में अपना 100% दे रहे हैं. इसके बावजूद आपका रिश्ता बेहतर नहीं हो रहा है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब रिलेशनशिप टूटने की कगार पर है. हजारों कोशिशों के बावजूद भी रिश्ते में अधूरा और खालीपन महसूस होना.

इमोशनल गैप

अगर आपके रिश्ते में इमोशनल गैप होता है, तो ऐसा लगता है कि आप और आपका साथी अब एक पेज पर नहीं है. यानी अपने रिलेशनशिप के दौरान खुद पर काम कर आप इमोशनली मैच्योर हो गए. इसका नतीजा यह होता है कि आपको लगने लगता है कि आपका साथी उतना मैच्योर नहीं हो पाया. इसके कारण इमोशनल कनेक्ट खत्म हो जाता है. जब आपको ऐसा महसूस होने लगे, तब समझ लें कि यह आपके रिश्ते का अंत है.

टूटा हुआ भरोसा

कहते हैं जब एक बार भरोसा टूट जाए, तो फिर दोबारा नहीं होता है. एक रिश्ता भरोसे पर पनपता है, लेकिन जब भरोसा टूट जाता है, तो रिश्ता अब रहने लायक नहीं लगता. इसके कारण रिश्ते में सिक्योरिटी नहीं रहती है.

डर से ज़्यादा राहत

अक्सर रिश्ते को खत्म करने से डर लगता है. लेकिन कभी-कभी सबकॉन्शियस आपके कॉन्शियस माइंड से ज्यादा जोर से बोलता है. इसलिए, भले ही रिश्ता खत्म करने का आइडिया दर्दनाक हो, अगर इससे थोड़ी भी राहत मिलती है, तो इसका मतलब है कि आप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

कैसे करें बिहेव?

खुद पर ऐसे कदम उठाने का दबाव न डालें, जिसके लिए आप तैयार नहीं हैं. अपनी स्पीड के हिसाब से ही आगे बढ़ें. इस इमोशनल दौर में किसी पर्सनल और प्रोफेशनल से कंसल्ट करें. इसके अलावा, जब भी खुद को शक हो, तो अपने क्यों को न भूलें. इसके जरिए आपके डाउट अपने आप दूर हो जाएंगे. इस बात का ध्यान रखें कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है. आप जो आज महसूस कर रहे हैं. वैसा हमेशा नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल इंफॉर्मेशन के लिए है. यह प्रोफेशनल हेल्प का ऑप्शन नहीं है.

अगला लेख