Begin typing your search...

एलोवेरा के साथ इन चीजों के इस्तेमाल से दूर होंगे डार्क सर्कल्स

एलोवेरा की मदद से कई स्किन प्रॉबलम्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इन्हीं प्रॉबलम्स में से एक है, डार्क सर्कल्स। अगर आप भी आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

एलोवेरा के साथ इन चीजों के इस्तेमाल से दूर होंगे डार्क सर्कल्स
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 13 Oct 2024 9:00 PM IST

एलोवेरा आपके पाचन से लेकर आपकी स्किन और बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा की मदद से कई स्किन प्रॉबलम्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इन्हीं प्रॉबलम्स में से एक है, डार्क सर्कल्स। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोगों को दोचार होना पड़ता है। डार्क सर्कल्स से आंखों के नीचे कालापन नजर आने लगता है जिसकी वजह तनाव, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन या फिर आंखों को तेजी से रगड़ना हो सकता है। अगर आप भी आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

एलोवेरा जैल को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

एलोवेरा को सादा भी आंखों के नीचे लगाया जा सकता है। इससे डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं। एलोवेरा का ताजा गूदा लें या फिर एलोवेरा जैल लेकर आंखों के नीचे मल लें। इसे डार्क सर्कल्स पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें या फिर इसे रातभर लगाकर भी रखा जा सकता है।

एलोवेरा और हल्दी

हल्दी के औषधीय गुण डार्क सर्कल्स को कम करने में असर दिखाते हैं। ऐसे में एलोवेरा और हल्दी को मिलाकर लगाने पर भी डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं। आधा चम्मच एलोवेरा में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और आंखों के नीचे मलें। डार्क सर्कल्स कम होने में असर दिखेगा।

एलोवेरा और आलू का रस

आलू के रस के प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण काले घेरों को कम करने में असरदार होते हैं। एक कटोरी में आधा चम्मच एलोवेरा जैल डालें और उसमें 2 चम्मच आलू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें। कुछ दिन लगाने पर ही आंखों के आस-पास की स्किन निखरने लगेगी।

एलोवेरा और शहद

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह मिश्रण डार्क सर्कल्स की छुट्टी कर देता है। आधा चम्मच एलोवेरा जैल में आधा चम्मच ही शहद मिलाएं और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आंखों के आस-पास लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए रखें और फिर धोकर साफ कर लें। आंखों पर चमक नजर आने लगेगी। हफ्तेभर लगाने पर ही डार्क सर्कल्स कई हद तक दूर हो जाएंगे।

एलोवेरा और गुलाबजल

बराबर मात्रा में एलोवेरा जैल और गुलाबजल को मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं। इसे 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है। डार्क सर्कल्स कम होते हैं और स्किन का रूखापन दूर होता है सो अलग।

अगला लेख