रामबाग पैलेस में रुके JD Vance, घूमा आमेर किला, जान लें कि अगर आप गए घूमने तो कितना लगेगा पैसा?
JD Vance भारत दौरे पर हैं. जहां आज वह जयपुर का किला घूमने गए थे. जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है. राजस्थान की राजधानी है और अपनी ऐतिहासिक धरोहर, वास्तुकला और सांस्कृतिक धारा के लिए प्रसिद्ध है.

जयपुर एक खूबसूरत शहर है. इसलिए दूर-दूर से लोग इस शहर की खूबसूरती से रूबरू होने आते हैं. यहां शानदार किले हैं, जिनका इतिहास सालों पुराना है. अमेरिका के उपराष्ट्रपित जेडी विंस 22 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचे थे. वह रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं. जहां आज वह आमेर किला घूमने जाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर रामबाग पैलेस से लेकर किले में जाने के लिए आम आदमी को कितना खर्च करना पड़ेगा.
रामबाग पैलेस में कितना आएगा खर्च
अगर आप जयपुर के आलिशान रामबाग पैलेस में रूकना चाहते हैं, तो आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगा. मेक माय ट्रिप के मुताबिक इस पैलेस में एक रात रूकने का किराया 50 हजार रूपये है. हालांकि, कमरे के टाइम, सीजन और किसी भी उपलब्ध डील या प्रमोशन के बेस पर कीमत अलग-अलग हो सकती है. कुछ सुइट्स की कीमत पर नाइट 1,36,000 से ज्यादा है.
रामबाग पैलेस की खासियत
पैलेस में शानदार सुइट्स, स्पा, हेरिटेज वॉक, रॉयल बग्घी राइड, पारंपरिक स्वागत, और गार्डन डाइनिंग जैसी सर्विस मिलती हैं जो एक शाही लाइफस्टाइल का एहसास कराती हैं.
क्यों खास है आमेर किला?
जोधाबाई का जन्म आमेर किले के राजपरिवार में हुआ था. वह अकबर की पत्नी थी.आमेर किला, जयपुर के अन्य किलों और स्थलों के साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है.
आमेर किला की टिकट
जयपुर में आमेर किले में जाने के लिए 100 रूपये एंट्री टिकट है. वहीं, विदेशियों को यहां घूमने के लिए 500 रूपये देने होंगे. इसके अलावा, स्टूडेंट्स के लिए 20 रूपये टिकट की कीमत है. जबकि विदेशी छात्र को 100 रूपये खर्च करने पड़ेंगे. किले में लाइट एंड साउंड शो भी होता है, जिसकी 100-200 रुपये है.