Begin typing your search...

Mini Fortuner जल्द होगी लॉन्च, कम बजट में मिलेगा Fortuner का मजा; स्कॉर्पियो से होगी सीधी टक्कर

Toyota कंपनी जल्द ही भारत में अपनी Mini Fortuner कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. इस मीनी फॉर्चुनर को मार्केट में बजट कीमत में पेश किया जाने वाला है. मौजूदा कार की तरह भी इस कार में कई खूबियां मिलने वाली है. साथ ही ये सुरक्षा मामले में भी काफी बेहतर होगी.

Mini Fortuner जल्द होगी लॉन्च, कम बजट में मिलेगा Fortuner का मजा; स्कॉर्पियो से होगी सीधी टक्कर
X
( Image Source:  Toyota )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 18 Oct 2024 1:42 PM IST

Toyota Mini Fortuner Launching: वाहन निर्माता कंपनी Toyota की Fortuner की आज भी मार्केट में अलग पहचान है. इसके लुक फीचर्स और भी कई खूबियों के कारण इस कार को काफी पसंद किया जाता है. बहुत लोगों की दिली इच्छा है कि इस कार को खरीदा जाए. लेकिन अधिक कीमत होने के कारण ये सपना शायद अधूरा रह जाता है.

अगर आप भी Fortuner कार की खरीदी करना चाहते हैं. लेकिन बजट के कारण खुद को ऐसा करने से रोक रहे हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं, दरअसल कंपनी ने Mini Fortuner को मार्केट में लाने की योजना बनाई है. इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाएगा. वहीं जिस तरह का इस कार का नाम है. उसी तरह ही इसकी कीमत होने वाली है.

कम कीमत में Fortuner खरीदने का सपना होगा साकार

जैसा नाम वैसी कीमत से हमारा अर्थ है कि बाजार में इसे कम बजट में पेश किया जाने वाला है. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमत की जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कुछेक लीक्स सामने आई है. जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसे इंडियन मार्केट में 25 लाख रुपये की कीमत में लाया जा सकता है. ऐसा सच होगा या नहीं फिलहाल इसका इंतजार किया जा रहा है.

Toyota Mini Fortuner Specifications

अपकमिंग कार की खूबियों की अगर बात की जाए तो उम्मीद है कि इसमें 2.4 से लेकर 2.8 लीटर के बीच में डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल दिया जाए. वहीं उम्मीद है कि इस डीजल इंजन में माइक्रो हाइब्रिड सिस्टम जैसे फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है. टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलने की संभावना है. सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार काफी शानदार साबित होगी. इसमें कई एयरबैग्स और टैक्शन कंट्रोल मिल सकता है, जो एक्सीडेंट होने के दौरान बचाने में मदद करता है. अपकमिंग कार मौजूदा फॉर्चूनर के वेरिएंट से लंबाई कुल 4,500 mm लंबी और 300mm छोटी होने वाली है. भारतीय मार्केट में इस कार की सीधी टक्कर Mahindra Scorpio N, Tata Harrier और Tata Safari से होने वाला है.

अगला लेख