लाखों का खर्चा करके घर न ले आएं नकली iPhone, ऐसे करें पहचान
क्या आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस फोन की सेटिंग से लेकर कीमत तक के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

आखिरकार अब एप्पल फोन के दीवानों का इंतज़ार खत्म हो चुका है. हाल ही में हुए Apple के एनुअल इंवेट“ इट्स ग्लोटाइम” में एप्पल के चार नए मॉडल लॉन्च किए गए. इसके साथ ही, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत में 10,000 तक कम कर दिए हैं. फोन का प्राइस कम होने के कारण क्या आप भी नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आपको यह पता होना चाहिए कि बाजार में नकली iPhone भी मिलते हैं. ऐसे में आपके साथ लाखों रूपये का धोखा न हो. इसलिए आपको नकली और असली में आईफोन की पहचान करने का तरीका पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स.
मॉडल नंबर वेरिफाई करें
हर फोन का एक मॉडल नंबर होता है. यह जानने के लिए कि Apple फोन असली है या नकली है, आपको सबसे पहले मॉडल नंबर चेक करना चाहिए. इसके लिए सेटिंग्स > जनरल > अबाउट पर क्लिक करें. इसके बाद लिस्टेड मॉडल नंबर देखें. आप इस नंबर को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए नंबर डेटाबेस से चेक कर सकते हैं.
लोगो देखें
Apple iPhone अपने हाई बील्ड क्वालिटी के लिए फेमस है. फोन के डिजाइन में किसी भी तरह की खराबी जैसे ढीले या खराब फिटिंग वाले पार्ट्स पर ध्यान दें. साथ ही, Apple लोगो पर भी पैनी नजर डालें. बता दें कि लोगो फोन के बिल्कुल बीच में होना चाहिए.
ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करें
कोई भी नया फोन खरीदते वक्त ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करना चाहिए. iPhone में iOS सिस्टम होता है, जो OS से अलग है. बता दें कि नकली iPhone अक्सर Android का मॉडिफाई वर्जन चलाते हैं.
बेसिक फंक्शन टेस्ट करना है जरूरी
फोन किसी भी कंपनी का हो बेसिक फंक्शन टेस्ट के बैगर फोन नहीं खरीदना चाहिए. खासतौर पर iPhone के मामले में यह भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. असली iPhone में Apple ऐप स्टोर का एक्सेस होता है. वहीं, नकली iPhone में एक अलग ऐप मार्केटप्लेस हो सकता है. इसके अलावा, फेस आईडी या टच आईडी चेक करें. असली iPhone में अच्छे बायोमेट्रिक सेंसर होते हैं.
IMEI नंबर जानें
iPhone में IMEI नंबर होता है. इस नंबर से आपको पता चल जाएगा कि फोम असली है या नकली. IMEI नंबर जानने के लिए *#06# डायल करें. यह पता लगाने के लिए कि यह वैलिड डिवाइस से मैच करता है, इस नंबर को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी कैरियर से पता लगाएं.
कीमत पर दें ध्यान
अगर आपको कोई कम कीमत पर Apple फोन बेच रहा है, तो हो सकता है इसमें कोई फ्रॉड हो. iPhone की कीमत ज्यादा होती है. इसलिए मार्केट में पहले प्राइस पूछ लें. इसके बाद ही फोन खरीदें.