Begin typing your search...

हेल्दी खाने से दूर भागता है बच्चा तो अपनाएं ये टिप्स

छोटे बच्चों को खाना खिलाना कितना मुश्किल काम है, यह तो उनके पैरेंट्स की समझ सकते हैं।

हेल्दी खाने से दूर भागता है बच्चा तो अपनाएं ये टिप्स
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 4 Oct 2024 3:00 AM IST

छोटे बच्चों को खाना खिलाना कितना मुश्किल काम है, यह तो उनके पैरेंट्स की समझ सकते हैं। एक तो बीमारियों के इस दौर में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना होता है, ऊपर से बच्चे हेल्दी खाने से दूर भागते हैं।

अगर आपका बच्चा भी इसी तरह खाने में आनाकानी करता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन टिप्स से आप उनको खाने में इंटरेस्ट दिला सकते हैं।

बच्चे को खाने के लिए ऐसे प्रोत्साहित

• बच्चा अगर खाने के लिए साफ मना कर देता है, तो फोर्स फीडिंग करने की जगह उसकी इस बात का सम्मान करें और खाना न सर्व करें। लेकिन इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चे के हाथ में कोई स्नैक या अन्य खाने की चीज न लगे। एक समय के बाद बच्चे को भूख लगेगी, तो वह खुद ही आपके पास खाना मांगने के लिए आयेगा।

• बच्चे को कौन सी डिश कितनी मात्रा में खानी है, ये उनसे पूछ कर निकालें। इससे उन्हें जिम्मेदारी का एहसास होगा कि ये खाने की प्लेट उनके अनुसार निकाली गई है, जिसे खत्म करना भी उनकी जिम्मेदारी है। हालांकि, एक पैरेंट होने के नाते बच्चा क्या खाएगा यह आप ही तय करेंगे।

• बच्चे की खाने की प्लेट में कम से कम एक ऐसी चीज जरूर रखें, जिसे देखकर वह खाने में दिलचस्पी दिखाए। एक पिकी ईटर के लिए खाने में दिलचस्पी दिखाना बहुत जरूरी होता है।

• सारी मेहनत और कोशिशों के बाद भी अगर बच्चा खाने के लिए तैयार नहीं होता है, तो खुद को दोषी न मानें और न ही खुद को बुरा पैरेंट समझें। अपनी बात पर टिके रहें, जंक और प्रोसेस्ड फूड से पेट भरने की कोशिश न करें और धैर्य बनाए रखें।

• मील और स्नैक की एक रूटीन फिक्स रखें, जिससे मील के टाइम पर स्नैक उनकी नजर से दूर रहे।

• खाने का आकार, रंग, टेक्सचर बदल कर देने की कोशिश करें। हो सकता है कि बच्चा आलू न खाए, लेकिन वह घर के बने हाइजीनिक फ्रेंच फ्राइज जरूर खाएगा। इसके अलावा रोटी को अलग-अलग शेप में बना कर दें, जिससे उन्हें खाना क्रिएटिव दिखे और खाने के दिलचस्पी बढ़ें।

अगला लेख