घर और ऑफिस दोनों संभालती हैं, तो ऐसे करें समय प्रबंधन, नहीं होंगी लेट
दफ्तर जाने से पहले घर के काम निपटाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखकर आप समय का प्रबंधन आसानी से कर सकती हैं।

अगर आपको भी बार-बार ऑफिस लेट पहुंचने की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है और आपका काम प्रभावित हो रहा है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। दफ्तर जाने से पहले घर के काम निपटाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखकर आप समय का प्रबंधन आसानी से कर सकती हैं। घर का काम समय पर होने से कोई भी टेंशन भी नहीं रहेगी। बस आपको हमारे बता हुए कुछ तरीके अपनाने हैं। इनकी मदद से आपका घर का काम भी समय पर पूरा हो जाएगा और बिना किसी समस्या के आप अपने ऑफिस भी समय से पहुंच जाएंगी।
अगले दिन क्या-क्या करना है इसकी प्लानिंग आपको रात में ही कर लेनी चाहिए। ऐसा करने से सुबह आपको टेंशन नहीं रहेगी और समय की भी बचत होगी। आप रात में ही अपना बैग पैक कर सकती हैं। सुबह बनने वाली सब्जी को रात में ही काटकर रख सकती हैं। इससे आपका सुबह का काम जल्दी हो जाएगा।
हर काम समय पर हो जाएगा
सुबह के आपके काम, जैसे योगा, एक्सरसाइज प्रभावित न हों, इसके लिए आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए। आप सुबह जितनी जल्दी उठेंगी, उतना ही आपके पास ज्यादा समय होगा। समय पर उठने से काम के लिए बनाई योजना पर आप अमल कर सकेंगी, नहीं तो रात की गई प्लानिंग खराब हो जाएगी। इससे आप और भी लेट हो सकती हैं।
बाकी लोगों को भी करें शामिल
सबकुछ अपने ऊपर लेने की बजाय परिवार से बेझिझक सहायता लें। घर के कामों में भी आप परिवार की मदद ले सकती हैं। किचन का काम और झाड़ू पोछा सुबह के समय में बहुत से काम होते हैं। ऐसे में अगर घर में आपके अलावा कोई और भी है तो आप उसकी मदद ले सकती हैं। इससे घर काम फटाफट हो जाएगा।
घर के काम को जल्दी निपटाने के लिए आपको मल्टीटास्किंग बनकर काम करना होगा। जैसे कि अगर आप नाश्ता बना रही हैं, तो उसके पकने के समय में आप बच्चों को तैयार कर सकती हैं या खुद भी तैयार हो सकती हैं। ऐसा करने से खाना भी पकता रहेगा और आप तैयार हो जाएंगी। इससे आपको अलग से समय खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।