जलभराव के दौरान अपनाएं यह टिप्स, गाड़ी के पिकअप की तरह स्मूथली पार कर पाएंगे मुश्किल सिचुएशन
बारिश का मौसम लोगों के लिए आफत और जी का जंजाल बन चुका है. सड़के जाम होने के नालों से निकलते हुए पानी ने भी लोगों की समस्या में इजाफा किया है. वहीं शुक्रवार देर रात फरीदाबाद इलाके में अंडरपास में पानी भर जाने कारण एसयू कार चालक और उनके साथी की मौत हो गई. ऐसी सिचुएशन से निकलने के लिए अपनएं यह ट्रिक्स

नई दिल्लीः बारिश का मौसम लोगों के लिए आफत और जी का जंजाल बन चुका है. सड़के जाम होने के नालों से निकलते हुए पानी ने भी लोगों की समस्या में इजाफा किया है. वहीं शुक्रवार देर रात फरीदाबाद इलाके में अंडरपास में पानी भर जाने कारण एसयू कार चालक और उनके साथी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बैंक मैनेजर और कैशियर के रूप में हुई.ऐसी स्थिती का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है. ऐसे में इससे बचा कैसे जाए? यह समझना और जानना बेहद जरूरी है. आज हम आपको ऐसी स्थिति से कैसे निकला जाए इससे संबंधित जानकारी देने आएं हैं.
जलभराव के कारण हो सकती है समस्या
बता दें कि बारिश के कारण जलभराव की समस्या काफी आम होती है. ऐसे में वाहन को सुरक्षित तरह से ड्राइव करते हुए ऐसी स्थिति से बाहर निकलना यह काफी अहम हो जाता है.अगर आप भी जलभराव जैसे एरिया में कार चलाते हैं, तो कुछ सावधानियां है जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए. कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करते हुए ऐसी स्थिति से आसानी से बचकर बाहर निकल सकते हैं.
पानी में गिर जाएगी आपकी कार
कुछ सावधानियां हैं आपको जलभराव जैसी स्थिति अगर आपके सामने है तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. यदि आप कहीं जाते हैं और उस एरिया में बारिश के कारण पानी गहरा होता जाता है. ऐसे एरिया में कार ले जाने से आपको बचना है.
ग्राउंड क्लियरेंस का रखें ध्यान
हरेक कार के साथ कंपनी खासा ग्राउंड क्लियरेंस की अच्छी स्पेस देती है. इस स्पेस से ऊपर अगर पानी आपकी कार को छू जाता है तो इस स्थिति में भी आपको मुश्किलें हो सकती हैं. ऐसे में आपको ऐसी स्थिति से जरुर बचना चाहिए जहां आपको लगे ग्राउंड क्लियरेंस के स्पेस को आपकी कार छू रही है. क्योंकी ऐसे एरिया पर कार चलाना काफी मुश्किल हो सकता है. आपको भले ही ऐसा लगे कि आप ऐसे एरिया पर कार को आसानी से चला सकते हैं.
बंद हो जाने पर तुरंत न कीजिए स्टार्ट
ऐसी स्थिति में अकसर कार बंद हो जाती हैं. हड़बड़ाहट में लोग कार बंद होते ही स्टार्ट करना शुरू करते हैं. ऐसा करना गलत है. कोई भी व्यक्ति जो ऐसी स्थिति का सामना करता है तो उसे कार बंद हो जाने के बाद कुछ समय तक रुकना चाहिए. उसे तुरंत स्टार्ट करने की कोशिश न करें. तब तक कार को स्टार्ट मत कीजिए, जब तक पानी निकल न जाए. अपनी खिड़कियां बंद रखें. इससे पानी केबिन में घुसने से रोकने में मदद मिलेगी. अगर आपकी कार हाइड्रोप्लेन करती है, तो ब्रेक पर ज़ोर से न दबाएं. इसके बजाय, गैस से अपना पैर हटाएं और स्किड की दिशा में गाड़ी चलाएं. इन सुझावों का पालन करके, आप अपने वाहन को जलभराव वाले क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त होने से बचा सकते हैं.