Begin typing your search...

जल्द ही उठाएं ऑफर का लाभ, 50 प्रतिशत की छूट पर सेल में मिल रहा मॉनिटर

The Great Indian Sale 2024 में इस समय मॉनिटर स्क्रीन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. महज 7 हजार रुपये से भी कम कीमत में आप सेल से स्क्रीन खरीदने का मौका पा सकते हैं. न केवल इस स्क्रीन पर कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर इस सेल में दिए जा रहे हैं.

जल्द ही उठाएं ऑफर का लाभ, 50 प्रतिशत की छूट पर सेल में मिल रहा मॉनिटर
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 2 Oct 2024 2:36 PM

The Great Indian Festival Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. सेल में कई प्रोडक्टस पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट कई प्रॉडक्ट्स जैसे टीवी, AC, स्मार्टफोन्स, होम अपलायंस और मॉनिटर पर दिया जा रहा है.

आज हम आपके लिए इसी सेल में लिस्टेड मॉनिटर स्क्रीन पर मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी लेकर के आए हैं. जिसे खरीदने के बाद आप उसपर अपने ऑफिस के काम से लेकर और अन्य कई कार्यों को पूरा कर पाएंगे. सेल में किन प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. उसकी जानकारी हम आपके लिए लाए हैं. चलिए डिटेल में ऑफर की जानकारी जानते हैं.

7 हजार से भी कम है कीमत

इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यहां तक की 7 हजार रुपये से भी कम ब्रांड्स की मॉनिटर स्क्रीन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने सेल के लिए कई ब्रांड्स जैसे Samsung, LG, BenQ, Lenovo, Dell जैसे बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल है. बता दें कि सेल में 50 प्रतिशत से अधिक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं चुनींदा बैंक कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत तक की छूट मॉनिटर स्क्रीन पर ऑफर की जा रही है.

यहां जानें डील और ऑफर

साइट पर LG 43" Ultrafine™ Smart Monitor को लिस्ट किया गया है. मार्केट में इस स्क्रीन की कीमत 67 हजार रुपये है. लेकिन इस समय सेल से आप इसे मात्र 33,500 रुपये की कीमत में खरीदारी कर सकते हैं. Samsung भी 24-inch Monitor के मॉनिटर पर आकर्षक डील दे रहा है. 16 हजार रुपये वाली स्क्रीन को सेल से मात्र 6,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

LG की बात करें तो UltraWide 29 inch स्क्रीन को 16,999 रुपये में लिस्ट किया है. मार्केट में इसकी कीमत 26,000 रुपये है. Zebronics स्क्रीन की कीमत सेल में 10,499 रुपये ऑफर की जा रही है. मार्केट में 29,999 रुपये में लिस्ट किया है. BenQ GW2490 23.8” 1080p FHD IPS Monitor को 13,990 रुपये में नहीं डिस्काउंट के बाद आप 7,888 रुपये में अपने घर पर ला सकते हैं.

ऑफर के साथ मिलेगी ये सुविधा

ग्राहक के पास डिस्काउंट के बाद भी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी एक सुविधा मिलने वाली है. अगर आप SBI, HDFC, ICICI, Bajaj Finserv कार्ड धारक हैं, तो आपको नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिलने वाला है. इतना ही नहीं ICICI और Amazon Pay क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक की छूट आपको सेल के जरिए मिलने वाली है.

अगला लेख