Begin typing your search...

सर्दियों में ऊनी कपड़ों का ऐसे रखें ध्यान, कई साल तक नहीं होंगे पुराने

सर्दियों के कपड़े आमतौर पर गर्मियों के कपड़ों से अधिक महंगे होते हैं। इसलिए इनकी उम्र बढ़ाने के लिए इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर इनकी सही देखभाल न की जाए तो इनका रंग फीका पड़ सकता है।

सर्दियों में ऊनी कपड़ों का ऐसे रखें ध्यान, कई साल तक नहीं होंगे पुराने
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Nov 2024 5:25 PM

How to Care Winter Clothes: मौसम बदलते ही हम सभी अपनी अलमारी से गर्म कपड़े निकाल लेते हैं। सर्दियों के कपड़े न सिर्फ हमें ठंड से बचाते हैं बल्कि हमारे लुक को भी बेहतर बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कपड़ों की उचित देखभाल न करने से ये जल्दी खराब हो सकते हैं?

सर्दियों के कपड़े आमतौर पर गर्मियों के कपड़ों से अधिक महंगे होते हैं। इसलिए इनकी उम्र बढ़ाने के लिए इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर इनकी सही देखभाल न की जाए तो इनका रंग फीका पड़ सकता है, कपड़े खराब हो सकते हैं और ये जल्दी पुराने लगने लगते हैं।

बस इन टिप्स का रखें ध्यान

लिक्विड डिटर्जेंट: ऊनी कपड़ों को धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें। कहा जाता है कि इसमें बहुत ही सॉफ्ट केमिकल होता है जो ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल साबित हो सकता है। इसके अलावा गर्म और ऊनी कपड़ों को सॉफ्ट ब्रश से साफ करना चाहिए। वहीं, वाशिंग मशीन में ऊनी कपड़ों को धोने से बचना चाहिए।

ऊनी कपड़ों को नमी वाली जगह पर न रखें: नमी से ऊन में फफूंद लग सकती है और कपड़े खराब हो सकते हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर रखें।

कपड़ों को धूप में रखें: अगर आपने लंबे समय बाद अपने ऊनी कपड़े निकाले हैं तो उन्हें धूप में कुछ देर के लिए रख दें। धूप की किरणें कपड़ों में लगी नमी को दूर करती हैं और कीड़े भी नहीं लगते हैं।

नाफ्थलीन की गोलियां: ऊनी कपड़ों की अलमारी में नाफ्थलीन की गोलियां रखने से कीड़े नहीं लगते हैं।

अगला लेख