Begin typing your search...

PET नहीं पसंद तो नो डेटिंग, पार्टनर के बजाय कुत्तों को दे रहे वैल्यू, स्टडी में हुए अजीबो-गरीब खुलासे

अब रिश्तों को लेकर चीजें काफी बदल रही हैं. कई स्टडीज में रिलेशनशिप से जुड़े अजीबो-गरीब खुलासे किए गए हैं. एक नई स्टडी के अनुसार, लोग रोमांटिक संबंधों के बजाय अपने कुत्तों के साथ क्वालिटी स्पेंड करना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, उनके कुत्ते ही डेट तय करते हैं.

PET नहीं पसंद तो नो डेटिंग, पार्टनर के बजाय कुत्तों को दे रहे वैल्यू, स्टडी में हुए अजीबो-गरीब खुलासे
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Feb 2025 9:30 AM IST

कुत्तों और उनके मालिकों के बीच का रिश्ता हमेशा से ही मज़बूत रहा है. कुत्ते अब डेट पर हावी हो रहे हैं! यह सुनकर आपको हैरानी होगी कि पेट ओनर अब रोमांटिक डेट पर जाने के बजाय अपने पालतू जानवरों के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.

नए रिसर्च से पता चलता है कि यह डेटिंग के अपील को भी मात दे सकता है. द केनेल क्लब के किए गए एक रिसर्च में हैरान करने वाला ट्रेंड सामने आया है, जहां पेट ओनर के मालिक डेट पर जाने के बजाय अपने पालतू जानवरों के साथ रहना पसंद कर रहे हैं. यह खासतौर पर शॉकिंग करने वाला है, क्योंकि यह स्टडी वैलेंटाइन डे से ठीक पहले रिलीज की गई थी, जो रोमांस और पार्टनर के साथ लंबी डेट से जुड़ा हुआ समय है.

कुत्ते हैं ज्यादा कंपैटिबिलिटी

केनेल क्लब के अनुसार, लगभग आधे यानी लगभग 45 प्रतिशत कुत्ते के मालिक डेट पर जाने के बजाय अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. कुछ मामलों में 33 प्रतिशत कुत्ते के मालिक यह भी मानते हैं कि वे अपने कुत्ते के साथ अपने पार्टनर की तुलना में ज्यादा कंपैटिबल मानते हैं.

इसी प्रकार बर्न्स पेट न्यूट्रीशन द्वारा की गई एक स्टडी मे भी यह बात सामने आई कि 60 प्रतिशत सिंगल वुमन डेट के बजाय अपने कुत्ते को प्रायोरिटी देंगी, जबकि 41 प्रतिशत पुरुषों ने भी राय रखी है.

कुत्ते करते हैं डेट तय?

इसके अलावा, केनेल क्लब के डेटा से पता चलता है कि पार्टनर के लिए कुत्ते के अप्रूवल का इमोशनल इंपोर्टेंस ज्यादा होता है. स्टडी में भाग लेने वाले लगभग आधे लोगों ने दावा किया कि वे ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप भी नहीं बनाएंगे जिसे कुत्ते पसंद नहीं हैं. इससे पता चलता है कि लोग अपने कुत्तों पर बहुत विश्वास करते हैं .कुछ लोगों के लिए रोमांटिक संबंध तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि उनका प्यारा दोस्त उसका अप्रूवल न दें.

अगला लेख