Begin typing your search...

Siddhant Chaturvedi लगाते हैं ये होममेड ऑयल, एक्टर की मां ने बताई रेसिपी, वायरल हो रहा VIDEO

सोशल मीडिया पर सिद्धांत चतुर्वेदी का चंपी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी मां एक्टर को मसाज देती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उनकी मम्मी ने अपने लाडले के लिए नैचुरल चीजों से तेल बनाया है, जिसे सिर आईब्रो और दाढ़ी पर लगाया जा सकता है.

Siddhant Chaturvedi लगाते हैं ये होममेड ऑयल, एक्टर की मां ने बताई रेसिपी, वायरल हो रहा VIDEO
X
( Image Source:  Instagram- statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Jun 2025 1:13 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म धड़क 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. सिद्धांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी मां एक्टर सिर की चंपी करते हुए दिख रही हैं.

खास बात यह है कि उनकी मां सिद्धांत के सिर पर बाजार में मिलने वाला तेल नहीं बल्कि नैचुरल ऑयल लगा रही हैं, जो उन्होंने खुद घर पर बनाया है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं रेसिपी.


सिद्धांत ने क्या कहा?

सिद्धांत इस वीडियो में अपनी मम्मी से पूछते दिख रहे हैं कि यह तेल किस चीज का बना है? इस पर उनकी मां रेसिपी बताती हैं. यह सुन सिद्धांत कहते हैं 'क्या पूरी किराने की दुकान डाल दी है? मज़ेदार बात तब हुई जब उन्होंने माथे की मसाज को कहा- Natural Botox! इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ' मेरी मां के दस नुस्खे.'

कैसे बनाए यह तेल?

यह तेल लौंग, करी पत्ते, एलोवेरा, काली मिर्च, अदरक, अलसी के बीज, मेथी के दाे, चावल, अरंडी, जटामांसी, तिल का तेल और नारियल के तेल को मिलाकर बना है.

तेल लगाने के फायदे

इस वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी की मां ने बताया कि इसे बाल, आईब्रो और दाढ़ी पर लगा सकते हैं. आईब्रो ग्रोथ के लिए यह तेल फायदेमंद है. साथ ही, जिन लोगों की दाढ़ी सख्त होती है. इस तेल को लगाने से दाढ़ी के बाल मुलायम हो जाएंगे.

क्यों करनी चाहिए चंपी?

बालों में नैचुरल तेल लगाने से यह हेल्दी रहते हैं. साथ ही इससे बाल टूटते भी नहीं हैं. सिर में चंपी करने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है. साथ ही, बाल मजबूत और घने होते हैं. इसके अलावा, डैंड्रफ (रूसी) की समस्या कम होती है.


अगला लेख