Begin typing your search...

Transaction Safety: ऑनलाइन पेमेंट करते समय फ्रॉड से बचना है आसान, बस इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त फ्रॉड से बचने के लिए अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड अकाउंट के लिए ट्रांजेक्शन अलर्ट सेट अप करें.

Transaction Safety: ऑनलाइन पेमेंट करते समय फ्रॉड से बचना है आसान, बस इन बातों का रखें ध्यान
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 10 Sept 2024 5:56 PM IST

ऑनलाइन के इस जमाने में हर काम आसान हो गया है. चीज़ें खरीदने से लेकर बिजनेस तक, सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है. आजकल पेमेंट चुटकी भर में हो जाती है. यह कहा जा सकता है कि अब लोगों की जेब में कैश कम होता है, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट का दौर चल रहा है, लेकिन आजकल फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको नुकसान न हो.

ऐप की ऑथेंटिकेशन चेक करें

ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप किस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन उस पेमेंट कंपनी के बारे में रिव्यू ले सकते हैं, ताकि आपको पता चल जाए कि क्या इसके जरिए आप पेमेंट फ्रॉड से बच सकते हैं. डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड में बेहतर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मिलता है.

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सेटिंग ऑन करें

पेमेंट और बैंक के लिए 2FA ऑप्शन एक्टिव करें. यह फीचर आपको डबल सिक्योरिटी देता है, जिसमें दोबारा वेरिफिकेशन की जाती है.इससे आप ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त फ्रॉड से बच सकते हैं.

जल्दबाज़ी करने से बचें

किसी भी तरह की पेमेंट करते वक्त जल्दबाजी करने से बचें. फ्रॉड करने वाले अक्सर दबाव डालते हैं कि जल्दी पेमेंट नहीं की, तो ऑफर की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी. ऐसी बातों से बचें और तुरंत समझें कि यह फ्रॉड कॉल है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी अच्छी कंपनी अपने कस्टमर्स से इस तरह बात नहीं करते हैं.

सॉफ्टवेयर को अपडेट करना है जरूरी

सॉफ्टरवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए. सॉफ्टवेयर अपडेट में नए फीचर्स के अलावा, सेफ्टी पैच और बग फिक्स के साथ आते हैं, जो आपके सिस्टम को नए खतरों से बचाने का काम करते हैं. सॉफ्टवेयर अपडेट न करने से आपके सिस्टम पर साइबर अटैक, वायरस और मैलवेयर का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि पेमेंट के लिए आप जिस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, वह लेटेस्ट सेफ्टी पैच के साथ अपडेट हो.

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें

अपने फाइनेंशियल और पेमेंट अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं। साथ ही, अलग-अलग साइट्स पर पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अपने पासवर्ड को स्टोर और मैनेज करने के लिए पासवर्ड मैनेजर का यूज कर सकते हैं.




अगला लेख