त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगा सुनहरा तोहफा, एविएशन मंत्री ने किया यह ऐलान
भारत में हर दिन लाखों लोग हवाई यात्रा करते हैं. जब अचानक यात्रा की ज़रूरत होती है, तो सबसे तेज़ और सुविधाजनक विकल्प फ्लाइट ही होता है.त्यौहारों के करीब आने पर, एयरलाइंस कंपनियां टिकटों के दाम तेज़ी से बढ़ा देती हैं. लेकिन इस बार, आपको महंगे फ्लाइट टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे. जानें पूरी जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में हर दिन लाखों लोग हवाई यात्रा करते हैं. जब अचानक यात्रा की ज़रूरत होती है, तो सबसे तेज़ और सुविधाजनक विकल्प फ्लाइट ही होता है. हालांकि, जैसे-जैसे आप फ्लाइट की टिकट देर से बुक करते हैं, वैसे-वैसे इसका किराया बढ़ता जाता है. आने वाले महीनों में भारत में कई त्यौहार आने वाले हैं, और लोग अभी से फ्लाइट बुक कर रहे हैं.
त्यौहारों के करीब आने पर, एयरलाइंस कंपनियां टिकटों के दाम तेज़ी से बढ़ा देती हैं. लेकिन इस बार, आपको महंगे फ्लाइट टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे, क्योंकि सरकार ने टिकटों के दाम कम करने का इशारा दिया है. आइए, जानते हैं पूरी जानकारी.
सरकार की नजर एयरलाइंस कंपनियों पर
त्यौहार नजदीक आते ही एयरलाइंस कंपनियां अक्सर अपने किरायों में इज़ाफ़ा कर देती हैं, जिससे यात्रियों को ज़्यादा खर्च करना पड़ता है. इस बार, भारत के एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि सरकार एयरलाइंस के टिकट दामों पर नज़र रखे हुए है, ताकि कंपनियां अपनी मनमानी न कर सकें.
मंत्री ने यह भी कहा कि सभी एयरलाइंस को पहले ही सूचना दे दी गई है कि त्यौहारों के समय यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. इस दौरान, बहुत से लोग अपने घर जाते हैं, इसलिए टिकट के दामों को बहुत ज़्यादा नहीं बढ़ाया जाएगा. मंत्रालय ने पहले ही टिकट की कीमतों पर निगरानी शुरू कर दी है.
ज़रूरत से ज़्यादा पैसे न लिए जाएं-एविएशन मंत्री
एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि 'हम किसी भी एयरलाइन को टिकट के दाम तय करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यात्रियों से ज़रूरत से ज़्यादा पैसे न लिए जाएं.' त्यौहार के समय आपको पहले के मुकाबले कम कीमत पर टिकट मिल सकती है.
इस बार, उम्मीद है कि त्यौहारों के दौरान फ्लाइट टिकटों के दामों में ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी.