Parenting Tips: अपने बच्चों को होशियार बनाने के लिए जया किशोरी के इन बातों का रखें ध्यान
Parenting Tips : मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी ने मां-बाप के लिए कुछ टिप्स शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है की आखिर सफल पेरेंटिंग क्या होती है. आखिर क्यों कुछ बच्चे सफलता की रेस में इतने आगे बढ़ जाते है काबिल बन जाते हैं और कुछ पिछे छुट जाते है.

Parenting Tips : जया किशोरी जो एक बेहद ही फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, वह आए दिन रिलेशनशिप और पेरेंटिंग को लेकर अपने विचार शेयर करती हैं ने हाल ही में मां-बाप के लिए कुछ टिप्स शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है की आखिर सफल पेरेंटिंग क्या होती है. आखिर क्यों कुछ बच्चे सफलता की रेस में इतने आगे बढ़ जाते है काबिल बन जाते हैं और कुछ पिछे छुट जाते है. तो आइए जया किशोरी की इन बातों को हम भी जानते हैं और बच्चों को सफल बनाने में एक कदम बढ़ाते है.
जया किशोरी की इन टिप्स को अपनाने से आपको अपने परिवार में कुछ ही समय में फर्क दिखने लग जाएगा. फेमस मोटिवेशनल स्पीकर की बहुत बड़ी फैन बेस है और लोग उन्हें सुनना बेहद ही पसंद भी करते हैं.
गलत आदतों को सुधारे
घर का छोटा बच्चा कोई भी हरकत करें वह सबको अच्छा ही लगता है. ऐसे में बहुत बार मां-बाप बच्चों को उनकी गलती पर डांटने के बजाय हंसने लगते हैं क्योंकि वह छोटा बच्चा होता है. लेकिन आगे चलकर बच्चा इसे अपनी आदत बना लेता है. जया किशोरी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब छोटा बच्चा गाली दे या कुछ गलत बोले तो उसपर हंसने के बजाय उसे समझाना चाहिए, क्योंकि अभी तो बच्चा छोटा है तो सब अच्छा लग रहा है, लेकिन अगर बच्चे को नहीं समझाया तो आगे समस्या हो सकती है.
बच्चे के सामने सही से व्यवहार करें
बच्चों का मन बहुत मासूम होता है. आपका बच्चा जो देखेगा वहीं सिखेगा, वह आसानी से उन चीजों में ढल जाएगा. इसलिए बच्चों के सामने सही से व्यवहार करें और अगर वह कुछ गलत करें तो उसे तुरंत समझाएं. जया किशोरी का कहना है कि जब कोई छोटा बच्चा किसी को मारने के लिए हाथ उठाता है तो और लोग हंसने लगते हैं. ऐसे में बच्चे को लगता है की वह अच्छा काम कर रहा है. बच्चे को वहीं पर तुरतं रोकना चाहिए और समझाना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर यह गलती गलत अंजाम देती है.
बच्चों के सामने झूठ न बोलें
आप जो करेंगे बच्चे भी वही करते हैं. उनके सामने जैसा माहौल, जैसी बातें होंगी वो वहीं करेंगे. बच्चों के सामने कब क्या बोलना है...इस बात का अवश्य ध्यान रखें. अगर आप अपने बच्चे के सामने झूठ बोलोंगे तो वह भी वही करेगा,क्योंकि उसे लगेगा की मम्मी-पापा कर रहे हैं तो यह अच्छी बात है, तो ऐसे में बच्चे में भी वही आदत आ जाएगी. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कभी झूठ न बोले तो इस बात का ध्यान रखें.
बच्चों के सामने लड़ाई न करें
जया किशोरी अकसर अपनी बातों में कहती हैं कि हमेशा ऐसे माहौल में पालन पोषण करना चाहिए जो एकदम स्वस्थ हो. स्वस्थ से यहां उनका अर्थ है कि घर का वातावरण तनाव मुक्त हो. हमेशा लड़ाई में पति पत्नी न घिरे रहें. अगर आपको अपने घर का माहौल ऐसा लगता है तो इसे दूर करने की कोशिश किजिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकी इसका बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता है. ऐसे माहौल को देखने के बाद बच्चा स्वाभाविक से ही चिड़चिड़ा या फिर डिप्रेशन में जा सकता है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है.