Begin typing your search...

New Year 2026: कहीं लाल रंग की अंडरवियर, तो कहीं बाल्टी से पानी फेंकने का रिवाज, ये हैं नए साल पर दुनिया के अजीबो-गरीब ट्रेडिशन्स

नया साल आते ही दुनिया भर में जश्न का माहौल बन जाता है, लेकिन हर देश इसे मनाने का तरीका अलग होता है. कहीं लोग लाल रंग की अंडरवियर पहनकर किस्मत चमकाने की उम्मीद करते हैं, तो कहीं पुराने साल की नकारात्मकता को भगाने के लिए घर के बाहर बाल्टी भर पानी फेंक दिया जाता है. ये रिवाज सुनने में भले ही अजीब लगें, लेकिन इनके पीछे लोगों की आस्था, उम्मीद और बेहतर भविष्य की कामना छिपी होती है.

New Year 2026: कहीं लाल रंग की अंडरवियर, तो कहीं बाल्टी से पानी फेंकने का रिवाज, ये हैं नए साल पर दुनिया के अजीबो-गरीब ट्रेडिशन्स
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Dec 2025 7:15 PM IST

31 दिसंबर की रात… कहीं दोस्त साथ बैठकर जाम उठा रहे होते हैं, तो कहीं आतिशबाज़ी से आसमान रोशन होता है और कहीं आधी रात के इंतज़ार में घड़ी की सुइयां थम-सी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई कोनों में नए साल का स्वागत कुछ बेहद अजीब, मजेदार और दिलचस्प परंपराओं के साथ किया जाता है?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कहीं लोग लाल अंडरवियर पहनते हैं, कहीं दीवारों पर ब्रेड मारते हैं, तो कहीं घर के बाहर पानी फेंक दिया जाता है. अगर आप इस बार अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में थोड़ा इंटरनेशनल तड़का लगाना चाहते हैं, तो आइए दुनिया की कुछ अनोखी परंपराओं की सैर करते हैं.

पोल्का डॉट कपड़े पहनने का ट्रेडिशन

फिलीपींस में माना जाता है कि गोल चीजें खुशहाली की निशानी होती हैं. इसलिए नए साल की रात लोग पोल्का डॉट्स वाले कपड़े पहनते हैं. इतना ही नहीं, डाइनिंग टेबल पर संतरे, तरबूज, अंगूर, लॉन्गन और पोमेलो जैसे गोल फलों की खास सजावट की जाती है. कुछ परिवार 12 या 13 गोल फलों को एक साथ रखते हैं, नंबर पर बहस हो सकती है, लेकिन विश्वास एक ही है: समृद्धि आएगी. बच्चों के लिए एक मजेदार रिवाज भी है, जैसे ही घड़ी बारह बजाए, सब जितना ऊँचा कूद सकें, कूदते हैं. मान्यता है कि इससे बच्चे अगले साल और लंबे हो जाते हैं.

रूस: 12 सेकंड का सन्नाटा

रूस में नए साल से पहले लोग बीते साल को अच्छी और बुरी दोनों यादों के साथ याद करते हैं और ठीक आधी रात से पहले, वहां होता है 12 सेकंड का सन्नाटा. इन 12 पलों में लोग मन ही मन आने वाले साल के लिए इच्छाएँ करते हैं. बिना शोर, बिना जश्न, बस सोच और उम्मीद.

बाल्टी से पानी फेंकने का रिवाज

क्यूबा में नए साल का मतलब पुरानी नेगेटिविटी को बाहर फेंक देना. लोग पूरे साल की बुरी यादों और नेगेटिव एनर्जी को साइन के तौर पर पानी में भरते हैं और फिर आधी रात के समय उसे घर के बाहर फेंक देते हैं. न्यू ईयर काउंटडाउन के दौरान अगर बाल्टियां उड़ती दिखें, तो समझ जाइए, नया साल आने वाला है!

जर्मनी और ऑस्ट्रिया: पिघला मेटल बताएगा फ्यूचर

जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड के कुछ हिस्सों में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है, जिसे कहा जाता है Bleigießen. इसमें सीसा या टिन को गर्म करके ठंडे पानी में डाला जाता है. जो शेप बनती है, उसी से भविष्य का अंदाज़ा लगाया जाता है. अगर गोल आकार बना, तो किस्मत घूमेगी. अजीब शेप? तो साल दिलचस्प रहेगा!

लाल रंग की अंडरवियर पहनते हैं लोग

इटली और स्पेन में नए साल की रात लाल अंडरवियर, मोज़े या ब्रा पहनना शुभ माना जाता है. स्पेन में तो शर्त और भी सख्त है. अंडरवियर नया होना चाहिए, तभी किस्मत साथ देगी. यही परंपरा चीनी नववर्ष में भी देखने को मिलती है, जहां लाल रंग को बुरी शक्तियों से बचाव का प्रतीक माना जाता है.

अगला लेख