मोमोज़ अड्डा! देहरादून की इन गलियों में मिलते हैं सबसे बेस्ट डिलीशियस मोमोज
देहरादून में हर जगह आपको अलग-अलग अंदाज़ में मोमोज़ चखने को मिलेंगे स्ट्रीट स्टॉल से लेकर खूबसूरत कैफे तक, तले हुए, स्टीम हो या सूपी, यहां मोमोज़ का हर रूप बेमिसाल है.

जब भी दिल करे भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर सुकून तलाशने का, देहरादून का नाम सबसे पहले ज़ुबान पर आता है. उत्तराखंड की वादियों में बसा यह शहर न केवल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, बल्कि खाने के शौकीनों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं. खासकर जब बात हो मोमोज़ की, तो देहरादून का हर नुक्कड़, हर गली, ताज़े भाप में पकते स्वादिष्ट मोमोज़ की खुशबू से महकता रहता है.
देहरादून में हर जगह आपको अलग-अलग अंदाज़ में मोमोज़ चखने को मिलेंगे स्ट्रीट स्टॉल से लेकर खूबसूरत कैफे तक, तले हुए, स्टीम हो या सूपी, यहां मोमोज़ का हर रूप बेमिसाल है. आइए, जानें देहरादून के उन खास ठिकानों के बारे में, जहां आपको ज़िंदगी के सबसे यादगार मोमोज़ खाने को मिल सकते हैं.
1-केसी सूप बार, राजपुर रोड
छोटी सी जगह, लेकिन स्वाद में बड़ा – केसी सूप बार अपने गर्मागर्म सूप और स्टीमी मोमोज़ के लिए मशहूर है. देहरादून की ठंडी हवाओं में गरम मोमोज़ का आनंद लेना यहां का अलग ही मज़ा है.
📍 पता: राजपुर रोड, जाखन, देहरादून
2-कलसांग कैफे एंड रेस्टोरेंट, राजपुर रोड
तिब्बती संस्कृति की झलक और असली स्वाद का सही मेल है कलसांग. नरम आटे में लिपटे, रसीले मोमोज़ और उनके साथ परोसी जाने वाली तीखी मिर्च की चटनी इस जगह को खास बनाती है.
📍 पता: 88ए, राजपुर रोड, हाथीबड़कला सालवाला, देहरादून
3-सैनो, चकराता रोड
चकराता रोड पर स्थित सैनो नेपाली स्वादों का खज़ाना है. यहां के पारंपरिक नेपाली मोमोज़ और मसालेदार चटनी हर खाने वाले को एक अनूठा अनुभव देती है.
📍 पता: टाइटन रोड, सुभाष नगर, भारू वाला ग्रांट, देहरादून
4-थापा रेस्टोरेंट, हाथीबड़कला
अगर आप बिना किसी तामझाम के, घर जैसा स्वाद चाहते हैं तो थापा रेस्टोरेंट आपके लिए है. यहां के मटन मोमोज़ बेहद कोमल और स्वाद से भरपूर होते हैं.
📍 पता: अननाम रोड, दौड़वाला, मोथरोवाला, देहरादून
5-डाउनटाउन कैफे, राजपुर रोड
स्टाइलिश माहौल और शानदार खाने का जबरदस्त कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं? डाउनटाउन पर जाएं। उनके मटन मोमोज़ के स्वाद के आप कायल हो जाएंगे.
📍 पता: नटराज टावर, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
6-द ऑर्चर्ड, राजपुर
हरियाली के बीच बसा ऑर्चर्ड्स सिर्फ एक रेस्तरां नहीं, एक अनुभव है. यहां मटन मोमोज़ से लेकर क्रिस्पी चिकन कोथे मोमोज़ तक सबकुछ दिल जीत लेता है. पहाड़ों के दृश्य के साथ यहां का हर निवाला खास बन जाता है.
📍 पता: एमडीडीए पार्क के पास, राजपुर, देहरादून
7-जोशी मोमोज़, एस्टले हॉल के पास
अगर देहरादून की सड़कों पर असली स्ट्रीट फूड का स्वाद चखना है, तो जोशी मोमोज़ का रुख करें. यहां के गर्म, मसालेदार मोमोज़ और चटनी का स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा.
📍 पता: एस्टली हॉल के पास, चुक्कुवाला, देहरादून