Begin typing your search...

दीपावली पर बच्चों को न दें पटखा नहीं हो सकता है बड़ा हादसा, इस तरह खास बनाएं उनकी दिवाली

Diwali 2024 : बच्चों के साथ दीपावली मनाने का असली मजा तभी आता है जब हम उनके साथ समय बिताएं और उन्हें त्योहार का असली मतलब समझाएं. पटाखों से दूर रहते हुए हम उन्हें यह सिखा सकते हैं कि दीपावली सिर्फ एक आतिशबाजी का पर्व नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाने का भी समय है.

दीपावली पर बच्चों को न दें पटखा नहीं हो सकता है बड़ा हादसा, इस तरह खास बनाएं उनकी दिवाली
X
Diwali
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Oct 2024 7:34 PM

Diwali 2024 : दीपावली, खुशियों और रोशनी का त्योहार है, जो हर घर में उमंग और उत्साह का माहौल लेकर आता है. लक्ष्मी-गणेश पूजन, दीयों की रोशनी, और मिठाइयों के साथ इस पर्व को मनाने की परंपरा है. लेकिन, इन खुशियों के बीच पटाखों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें भी आम हो जाती हैं. इसलिए, बच्चों को पटाखों से दूर रखना न केवल उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि पर्यावरण को भी बचाने का एक अहम कदम है.

अक्सर बच्चे जिद करते हैं कि उन्हें पटाखे चलाने हैं, पर हम बिना पटाखों के भी उनकी दिवाली को खास बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे हम बच्चों के साथ मिलकर उन्हें सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और यादगार दिवाली का अनुभव दिला सकते हैं.

1. रंगोली बनाकर सृजनात्मकता को बढ़ावा दें

बच्चों को रंगों से खेलना बहुत पसंद होता है. दिवाली के दिन आप घर में रंगोली बनाते समय बच्चों को भी इसमें शामिल करें. रंगोली बनाना एक क्रिएटिव गतिविधि है जो न केवल बच्चों को रचनात्मकता सिखाएगी बल्कि परिवार के साथ समय बिताने का भी अवसर देगी. आप उन्हें रंगोली डिज़ाइन करना सिखाकर उनकी कल्पनाशीलता को भी निखार सकते हैं.

2. बच्चों को सुनाएं दिवाली की कहानियां और त्योहार का महत्व बताएं

दिवाली का पर्व बच्चों को भारत की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर है. उन्हें दीवाली से जुड़ी कहानियां सुनाएं, जैसे राम की वापसी और अयोध्या में दीयों से सजी रात. यह उन्हें न केवल त्योहार का महत्व समझाएगा बल्कि यह भी सिखाएगा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पटाखों से बचना क्यों जरूरी है.

3. गिफ्ट सेरेमनी में बच्चों को शामिल करें

दिवाली पर गिफ्ट्स और मिठाइयां बांटने की परंपरा है. इस बार बच्चों को भी गिफ्ट सेरेमनी में शामिल करें. भाई-बहनों को एक-दूसरे को गिफ्ट्स देने के लिए कहें, जिससे उनके बीच प्यार और आपसी समझ बढ़ेगी. इस तरह बच्चे त्योहार का असली आनंद समझेंगे और इसका सम्मान करना भी सीखेंगे.

4. बच्चों से बनवाएं दिवाली शुभकामना कार्ड्स

दिवाली पर बच्चों को अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों के लिए शुभकामना कार्ड्स बनाने को कहें. उन्हें रंगीन कागज और कलर पेंसिल दें और उन्हें अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका दें. इन कार्ड्स को बांटने से उनमें सामाजिक व्यवहार और सृजनात्मकता का विकास होगा. साथ ही, यह उन्हें पटाखों से दूर रखने का एक स्वस्थ विकल्प भी है.

5. दीयों और सजावट में बच्चों को करें शामिल

घर की सजावट में भी बच्चों को शामिल करें. उन्हें दीयों को सजाने, घर में लाइट्स लगाने या फूलों से घर को सजाने का जिम्मा दें. इससे न केवल बच्चों का मनोरंजन होगा बल्कि वे परिवार के साथ मिलकर त्योहार को पूरी तन्मयता से मनाने का आनंद भी लेंगे.

अगला लेख