दिवाली की सफाई से पहले जान लें पर्दों की सफाई के ये असरदार तरीके
त्यौहारों का मौसम आ चुका है और इसी के साथ ही शुरू हो गई है घरों की साफ सफाई। इन दिनों कोई पंखा साफ करने के लिए चढ़ा है, तो कोई स्टोररूम में गुम है। पर्दों की सफाई दिवाली की सफाई का एक अहम हिस्सा है।

त्यौहारों का मौसम आ चुका है और इसी के साथ ही शुरू हो गई है घरों की साफ सफाई। इन दिनों कोई पंखा साफ करने के लिए चढ़ा है, तो कोई स्टोररूम में गुम है। पर्दों की सफाई दिवाली की सफाई का एक अहम हिस्सा है। हालांकि, यह झंझट भरा काम है। ऐसे में आप इन टिप्स को आजमा सकते हैं।
शॉर्टकट है धूप
अगर आपके पास पर्दे साफ करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बच पाया है, तो ऐसी परिस्थिति में धूप काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकती है। अगर आप गंदे पर्दों को 3 से 4 घंटे की धूप में सुखाएंगे, तो आपके गंदे पर्दे काफी हद तक साफ हो सकते हैं। दरअसल, धूप पर्दों के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ पर्दों से आने वाली स्मेल को दूर करने में भी कारगर साबित हो सकती है।
झटपट हटाएं धूल
अगर आप भी पर्दों को धोने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको पर्दों पर जमा धूल को हटाना होगा। पर्दों पर जमा हो चुकी धूल की मोटी परत को हटाने के लिए आपको इन्हें नीचे उतारकर अच्छी तरह से झटकना है। अगर आप चाहें तो किसी डंडे की मदद से भी पर्दों की धूल को निकाल सकते हैं। अब आप पर्दों को ठीक से फैला लीजिए। इसके बाद आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से आसानी से पर्दों को चकाचक साफ कर सकते हैं।
स्टीम क्लीनिंग
बिना धोए पर्दों की धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप स्टीम क्लीनिंग भी कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर से पर्दे की जितनी धूल-मिट्टी को निकाला जा सकता है, उतनी धूल-मिट्टी को हटा दीजिए। अब आप स्टीम क्लीन कर पर्दे साफ कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पर्दे पर लगे किसी भी दाग-धब्बे की छुट्टी करना चाहते हैं, तो आपको स्टीमर में वाइट विनेगर डालना है। जब आप पर्दे पर लगे दाग के ऊपर स्टीम क्लीन करेंगे, तब आपके पर्दे पर लगे दाग हल्के पड़ने लगेंगे।