भूलकर भी किचन में इन जगहों पर न रखें तवा, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!
तवा भी वास्तु के अनुसार सही स्थान पर होना चाहिए. तवा को गलत तरीके से रखने से घर की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं तवा कहां नहीं रखना चाहिए.

Vastu Upay For Tawa: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर एक हिस्से का खास महत्व होता है और रसोई घर को धन और समृद्धि का सबसे बड़ा स्थान माना जाता है. अगर रसोई में सही चीजें सही जगह पर रखी जाएं तो सकारात्मक एनर्जी बनी रहती है, जबकि गलत स्थान पर रखी चीजें बुरा असर डाल सकती हैं. तवा (तवे का उपयोग भोजन पकाने के लिए होता है) भी वास्तु के अनुसार सही स्थान पर होना चाहिए. तवा को गलत तरीके से रखने से घर की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं तवा रखने में किन गलतियों से बचना चाहिए.
रात में तवा साफ करके रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवा को रात में बिना साफ किए छोड़ना अशुभ माना जाता है. भोजन पकाने के बाद तवा को साफ करके सही स्थान पर रखना चाहिए. अगर आप तवा को गंदा छोड़ते हैं तो यह आर्थिक नुकसान और परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई का कारण बन सकता है. इसलिए रात को सोने से पहले तवा और अन्य बर्तन साफ कर के रख दें.
तवा और चूल्हे के बीच तालमेल
तवा को रसोई में चूल्हे के पास या उस दिशा में रखना चाहिए जहां खाना बनाते समय पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो हो. तवा और चूल्हे के बीच तालमेल सही न हो, तो यह घर के सदस्यों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है. चूल्हे के ऊपर तवा रखने से बचें, खासकर तब जब वह उपयोग में न हो.
तवा और पानी का संबंध
वास्तु के अनुसार, तवा और पानी को एक साथ रखना भी अशुभ माना जाता है. तवे को हमेशा सूखी और सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए. पानी के नजदीक तवा रखने से आर्थिक परेशानियां और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. खासकर, तवा को कभी भी सिंक के पास न रखें.
स्थल के पास न रखें
रसोई में अगर पूजा स्थल है तो तवे को उस स्थान के पास नहीं रखना चाहिएय वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवा एक उपयोगी वस्तु है. लेकिन इसे पूजा स्थल के पास रखने से शुभ एनर्जी पर असर पड़ सकता है. यह घर में तनाव और मानसिक अशांति का कारण बन सकता है.