Begin typing your search...

क्या आपकी भी तमन्ना है कि हीरा आपको मिल जाए? तो डायमंड खरीदने से पहले जान लें ये बातें

अगर आपको भी ज्वेलरी खरीदने का शौक है, तो आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी पता होनी चाहिए. खासतौर पर अगर आप हीरा खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसकी कीमत से लेकर क्वालिटी तक के बारे में जान लें. इसके अलावा, आपको ट्रेंड के साथ भी अपडेट रहना चाहिए.

क्या आपकी भी तमन्ना है कि हीरा आपको मिल जाए? तो डायमंड खरीदने से पहले जान लें ये बातें
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 5:53 PM IST

त्योहारों का सीजन आ रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं. डायमंड एक कीमती ज्वेलरी है. हीरे की चमक ही सब कुछ बयां कर देती है. इसलिए डायमंड ज्वेलरी का क्रेज कभी खत्म नहीं हो सकता है. अगर आप डायमंड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

4C को समझें

डायमंड खरीदने के लिए सबसे पहले 4C को समझना जरूरी है. यानी कट, कलर, क्लिएरिटी और कैरेट वेट. ये सभी चीजें हीरे की कीमत और क्वालिटी पर असर डालती हैं. सही तरीके से कटा हुआ डायमंड ज्यादा चमकीला नजर आता है. साथ ही, कैरेट साइज से बड़ा भी दिखाई देता है. इसलिए डायमंड के कट से किसी तरह का कोई समझौता न करें.

  • कट : यह डायमंड की आकार और उसके फेशेस के आर्टिफिशियल गुणों को दिखाता है. सही कट डायमंड की चमक को बढ़ाता है.
  • कलर: डायमंड का रंग कलरलेस से लेकर हल्का पीला या भूरा तक हो सकता है. कलरलेस डायमंड की कीमत ज्यादा होती है.
  • क्लैरिटी: इसमें डायमंड के अंदर और बाहर की कमियों और क्वालिटी देखी जाती है. हाई क्वालिटी डायमंड की मांग ज्यादा होती है. इसलिए क्लैरिटी पर जरूर ध्यान दें.
  • कैरेट : यह डायमंड के वजन के बारे में है. बड़े डायमंड आमतौर पर ज्यादा महंगे होते हैं.

सर्टिफिकेशन

ज्वेलरी के लिए सर्टिफिकेशन जरूरी है. हीरे की ग्रेडिंग रिपोर्ट्स होती हैं. AGS (अमेरिकन जेम सोसाइटी) जैसे नामी-जामी जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की ग्रेडिंग रिपोर्ट देखें.

शेप पर दें ध्यान

ज्यादातर लोग राउंड डायमंड पहनना पसंद करते हैं, लेकिन नॉन-राउंड शेप के हीरे अलग नजर आते हैं. साथ ही, ये इन पर डिस्काउंट भी होता है. इनमें से ज्यादातर डायमंड गोल हीरों से बड़े दिखाई देते हैं, लेकिन एक ही कैरेट रेंज के होते हैं. इसके अलावा, स्क्वायर प्रिंसेस कट भी पसंद किया जाता है, लेकिन आजकल ओवल शेप भी काफी ट्रेंड में है.

लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट

अगर आप हीरा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जान लें कि यह एक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है. सोने की तरह हीरे के दाम जल्दी नहीं बढ़ते हैं. इसलिए हीरा खरीदने से पहले इस पॉइंट को नजरअंदाज न करें.

अगला लेख