Skin Care Tips: करवा चौथ पर चेहरे का निखार देख दंग रह जाएंगे आपके पति, पूछेंगे राज
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है. इस दिन के लिए महिलाएं महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. करवा चौथ के दिन चांद सा निखार पाने के लिए आपको अपनी स्किन को सही तरीके से पैंपर करना चाहिए. स्किन के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें.

इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. अगर आप भी करवा चौथ के दिन चांद सा निखार पाना चाहती हैं, तो आपको ये टिप्स फॉलो करने चाहिए.
सीटीएम प्रोसेस करें फॉलो
करवा चौथ पर चांद सा निखार पाने के लिए आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए करवा चौथ से करीब एक हफ्ते पहले से रोजाना सीटीएम (क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइराइजिंग) प्रोसेस फॉलो करें. इसमें सबसे पहले चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए चेहरे को क्लींज करें. इसके लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं और आखिर में चेहरे को मॉइश्चराइज करें.
एक्सफोलिएशन है जरूरी
डेड स्किन के कारण चेहरा डल नजर आने लगता है. इसलिए डेड स्किन को रिमूव करना जरूरी होता है. इसके लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहिए. स्क्रब लगाने से डेड स्किन हट जाती है. आप कॉफी और ओट्स से भी स्क्रब कर सकते हैं.
फेशियल करें
करवा चौथ के दिन ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दो दिन पहले फेशियल करें. फेशियल करवाने के लिए पार्लर जाना जरूरी नहीं है. आप घर पर ही एलोवेरा जेल से लेकर कॉफी तक की मदद से फेशियल कर सकती हैं. फेशियल करने से स्किन डीप क्लीन हो जाती है, जिससे चेहरा ब्राइट नजर आता है.
फेस मास्क लगाएं
स्किन को पैंपर करन के लिए फेस मास्क लगाना चाहिए. अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस मास्क चुनें. मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है. साथ ही, फेस मास्क लगाने से स्किन हेल्दी भी रहती है.
आई केयर पर भी दें ध्यान
आंखें दिल का हाल बयां कर देती हैं. इसलिए आंखों की देखभाल भी करनी चाहिए. करवा चौथ के दिन आपकी आंखें पफी नजर न आए, इसके लिए आंखों के आसपास एलोवेरा जेल लगाए. इस जेल को लगाने से डार्क सर्कल्स भी कम हो जाएंगे.
स्किन के अलावा, आपको अपने हेयर केयर पर भी ध्यान देना चाहिए. बालों में तेल लगाएं. हेयर मास्क से बालों को हेल्दी बनाएं. साथ ही, सही डाइट जरूर लें.