Begin typing your search...

गलती से पी लिया इंजन ऑयल तो बिगड़ जाएगी सेहत! जानें ये कितना खतरनाक है

Karnataka Viral Video: कर्नाटक का एक व्यक्ति इंजन ऑयल पीकर अपना गुजारा कर रहा है, लेकिन यह सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. डॉक्टर का कहना है कि इंजन ऑयल में एडिटिव्स, हीवी मेटल्स और हाइड्रोकार्बन जैसे खतरे होते हैं, जो लिवर, किडनी, फेफड़े और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

गलती से पी लिया इंजन ऑयल तो बिगड़ जाएगी सेहत! जानें ये कितना खतरनाक है
X
( Image Source:  avalakki_pavalakki )

Karnataka Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में रहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह पिछले 30 साल के खाना नहीं खाता और इंजन ऑयल पीता है. इस व्यक्ति को 'Oil Kumar' कहा जाता है.

वायरल वीडियो बताया गया कि वह खाने की जगह इंजन ऑयल पीकर अपना गुजारा कर रहा है. यह कोई गेम नहीं बल्कि उसकी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है. स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

डाइट में शामिल किया इंजन ऑयल

ऑयल कुमार से फेमस व्यक्ति रोजाना 7-8 लीटर इंजन ऑयल पीता है. जब उन्हें नॉर्मल खाना यानी चावल-रोटी ऑफर किया जाता है, तो वे उसे ठुकरा देते हैं. वहीं लोगों की आस्था है कि भगवान अय्यप्पा की कृपा से उनकी जीवन संभव हो पा रहा है.

वीडियो के सामने आने पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इंजन ऑयल में एडिटिव्स, हीवी मेटल्स और हाइड्रोकार्बन जैसे खतरे होते हैं, जो लिवर, किडनी, फेफड़े और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

सेहत के खतरनाक इंजन ऑयल

  • इंजन ऑयल पीने से मतली, उल्टी, पेट दर्द, दस्त आदि शामिल हो सकते हैं.
  • ऑयल की धुएं या फेफड़ों में जलन हो कर सकती है, जिससे खांसी, सांस लेने में परेशानी और सांस फूलना जैसी समस्या हो सकती है.
  • इंजन ऑयल में मौजूद कुछ तत्व दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं.
  • अगर ऑयल गलती से फेफड़ों में चला जाए तो रासायनिक निमोनाइटिस हो सकती है, जो कि खतरनाक है.
  • लगातार ऑयल सेवन करने पर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
  • त्वचा और आंखों में जलन हो सकती है अगर ऑइल सीधे संपर्क में आए.
  • इम्युनिटी कमजोर हो सकती है, क्योंकि शरीर की सेल्स पर लगातार प्रभाव पड़ता है.

इंजन ऑयल का इन चीजों में होता है इस्तेमाल

इंजन ऑयल का कागज, जूट बैग या कार्डबोर्ड में इस्तेमाल होता है. क्लासिक मिनरल ऑइल बैग के पैकेजिंग इनक्स या ट्रीटमेंट से खाद्य पदार्थों में प्रवाहित हो सकता है. जानवरों के चारे में इंजन ऑयल या मोटर ऑयल के अवशेष आ जाते हैं, जिससे पशु-मांस, दूध या अंडों में ऑयल मिल सकते हैं. इसके अलावा कई चीजों के निर्माण में इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है.

India NewsViral Video
अगला लेख