Begin typing your search...

हफ्ते में बस 2 बार चेहरे पर लगाएं टमाटर आइस क्यूब्स, चमक जाएगी स्किन

टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की विधि बहुत ही आसान है और इसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका:

हफ्ते में बस 2 बार चेहरे पर लगाएं टमाटर आइस क्यूब्स, चमक जाएगी स्किन
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 7:36 PM

How To Get Fair Skin: टमाटर में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा को निखारने में काफी मददगार होते हैं। टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की विधि बहुत ही आसान है और इसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका:

टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की सामग्री:

पके हुए टमाटर: 2-3

शहद: 1 चम्मच (वैकल्पिक)

नींबू का रस: कुछ बूंदें (वैकल्पिक, संवेदनशील त्वचा के लिए न इस्तेमाल करें)

पुदीने के पत्ते: कुछ (वैकल्पिक, पिंपल्स के लिए)

बनाने की विधि:

टमाटर को पीस लें: पके हुए टमाटर को धोकर मिक्सी में पीस लें। टमाटर के पेस्ट में शहद, नींबू का रस और पुदीने के पत्ते डालकर अच्छी तरह मिला लें।

आइस ट्रे में डालें: इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालें।

फ्रीज करें: आइस ट्रे को फ्रीजर में रख दें जब तक कि यह पूरी तरह से जम न जाए।

टमाटर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कैसे करें:

चेहरा साफ करें: चेहरे को साफ पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें।

आइस क्यूब रगड़ें: टमाटर के आइस क्यूब को चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें।

कुछ मिनट तक छोड़ दें: इसे कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

धो लें: फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

टमाटर आइस क्यूब्स के फायदे:

त्वचा को निखारता है: टमाटर में मौजूद लाइकोपीन त्वचा को निखारता है और ग्लो लाता है।

टैनिंग कम करता है: टमाटर में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो टैनिंग को कम करते हैं।

पिंपल्स को कम करता है: टमाटर एंटी-बैक्टीरियल होता है जो पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

त्वचा को टोन करता है: टमाटर त्वचा के रंग को एक समान बनाता है।

त्वचा को पोषण देता है: टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं।

अगला लेख